
NANDED TODAY:20,मार्च,2022 नांदेड़ :- अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से 25,मार्च,2022 शाम 6 बजे होटल विसावा शिवाजी नगर नांदेड़ में सामाजिक समरसता तथा सभी वर्गों में सम्भावना, सौहार्द्र, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, उत्कृष्ट पत्रकारिता,पोलिस दुवारा उत्कृष्ट कार्य, पेयजल,

स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्यों में भागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के योगदान को प्रोत्साहित करने वाले 50 सामाजिक सेवकों को पुरस्कार प्रदान किया जारहा है!
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में नांदेड़ से नांदेड़ के हैप्पी कलब,एडवोकेट दलीप ठाकुर,इतवारा पोलिस निरीक्षक साहेब राव नरवाडे,प्रसिद्ध व्यपारी अब्दुल अज़ीम सौद्गार, डॉ यादव चव्हाण डिप्टी डीन नांदेड़, नंदू परमानी,बिक्रमसिंघ हुंदल,इंद्रपाल सिंघ फौजी,
पत्रकार कालीसदस जागीरदार,पत्रकार प्रदीप लोखंडे,पत्रकार पन्नालाल शर्मा,पत्रकार ज़मीर अहमद खान,पि रविकुमार,वसीम बाबू सेठ,प्राचार्य शेख अज़ीज़,उस्ताद इब्राहीम सर,दाइमी सय्यदा इशरतजहा,जावेद अशरफी,डॉ हादी,अब्दुल रशीद सर,रउफ जमींदार,मोहसिन खान पठान,
डॉ सबा रुपानी,नाज़िया सबा,इक़बाल अली,अरुणा बालाजी पूरी,ज़फर खान परिणीता भरने,मिर्ज़ा ज़ियाउल्ला बेग सर,दिल्ली से सामाजिक सोशल वर्कर अंचल शर्मा,मुंबई से सबु सिद्दीकी पॉलिटेक्नि प्राचार्य जैबुनिसा मालिक,राफिया क़यूमि हैद्राबाद,
वरा लश्मी हैद्राबाद,शेख अहमद मियां हैद्राबाद,राणा ताबासूम निज़ामबाद ,पठान दुर्रानी खानम परभणी ,फरज़ाना फ़ारूक़ी जालना ,महबूब खान परभणी,श्रीमती मिस्बाह खान जालना,डॉ मोहमद जिब्राइल मोहमद इस्माइल वाशिम,शेख मुखिद बसमत,
फ़याज़ुद्दीन अब्दुल ख़ालिक़ परभणी,नूरखां पठान अर्धापुर,देवेंद्र पंडित अर्धापुर,स्मिता दलीप तरटे अर्धापुर,शेख सलमान अल खैर,अकरम चव्हाण किनवट,सरदार अमरजीत सिंघ कालरा को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जारहा है!
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मीडिया सेल प्रदेश सचिव तथा पुरस्कार समारोह के आयोजन नईम खा ने बताया के 25 मार्च शाम 6 बजे विसावा पैलेस होटल में मुख्य अतिथि के हातों पुरस्कार प्रदान किया जाएगा!
पुरस्कार सामरोह में नांदेड़ की युटुब मीडिया के संपादकों एंव पत्रकारों कैमरामेन के लिए अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से प्रमाणपत्र समारोह के चीफ गेस्ट के हातों प्रदान किये जाएंगे!
आप को बता देंके नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान वर्ष 2016 से पुरस्कार समारोह का आयोजन कर नांदेड़ समेत देश के अलग अलग रजियों के सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारों डॉक्टरों को आमंत्रित कर उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दुवारा सम्मानित करने का कार्य कर रहे है!