
NANDED TODAY:08,Feb,2021 ( Naeem Khan ) देश में बढ़ती होइ महंगाई के चलत अब एक और खबर आरही है के अप्रैल के महीने में गैस सिलेंडरों का दाम 800/- रुपए होने जारहा है! सरकार ने पहले देश वासियों को सब्सिडी का चॉकलेट खिलाकर गैस के दाम बढ़ाए थे, धीरे धीरे लाखों ग्रहकों की सब्सिडी को हटाते हुवे सब्सिडी पूरी तरहा से ख़त्म करदी गई! अब भारत गैस के डीलर की ओर से एक और खबर आरही है जिस में उन्होंने नांदेड़ टुडे से बात करते हुवे कहा के आने वाले दिनों में याने के अप्रैल के महीने तक गैस सिलेंडर की कीमत 800/- रुपए तक की होजाएगी! ग्रहकों से सब्सिडी का कोई लाभ तो नहीं हुवा परंतु सब्सिडी के नाम से गैस सिलेंडर की कीमत बड़ाई गई और धीरे धिरे सब्सिडी को खत्म गैस के दामों को दुगना तिगना किया जारहा है!
Total Page Visits: 975 - Today Page Visits: 1