
NANDED TODAY:23,May,2021 ( नईम खान ) नांदेड़ समेत देश के अलग अलग रजियों में इन दिनों किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की डुप्लीकेट फेसबुक आयडी बनाकर कई लोंगो से पैसे की डिमांड की जारही है!
नांदेड़ में मरहूम एडवोकेट मुमताज़ क़ादरी, नगर सेवक अब्दुल गफार समेत कई नामचीन लोगों की डुप्लीकेट फेसबुक आयडी तय्यर कर नांदेड़ के कई लोगों से पैसे की डीमांड की गई!

परंतु अब फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले डुप्लीकेट फेसबुक आयडी बनाने वालों ने अब देश के सरकारी अधिकारीयों को टार्गेट कर उनकी डुप्लीकेट फेसबुक आय डी बनाकर कई लोगों को गूगल पे के माध्यम से पैसे मांग रहे है!

इसी तरह का एक मामला नांदेड़ के पूर्व उप जिलाधिकारी तथा औरंगाबाद के मौजूदा डिप्टी कमिश्नर जगदीश मिनियर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने डुप्लीकेट फेसबुक आय डी बनाकर कई लोगों से पैसों की डिमांड कर डाली!
औरंगाबाद के डिप्टी कमिश्नर जगदीश मिनियर के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, डिप्टी कमिश्नर जगदीश मिनियर का फोटो और फ़्रेंड रिक्वेस्ट देख कर फ़्रेंड रिक्वेस्ट असेप्ट कर्ली गई!
कुछ देर बाद अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर हाय हेलो करते हुवे कहा के कुछ काम है अर्जन्ट इस नंबर पर 10 हज़ार भेजो जैसे ही नांदेड़ संपादक ने पैसों वाला मैसेज देखा तो सीधा औरंगाबाद के डिप्टी कमिश्नर जगदीश मिनियर को तत्काल कॉल कर मामले की जानकारी दी!
औरंगाबाद के डिप्टी कमिश्नर जगदीश मिनियर ने संपादक नईम खान करते हुवे उस अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजे गए नंबर और आयडि का स्क्रीन शॉर्ट मंगवाया और फेसबुक पर मैसेज भेज कर सभी को डुप्लीकेट आय डी के बारें में जानकरी देते हुवे सतर्क रहने का आह्वान किया!

औरंगाबाद के डिप्टी कमिश्नर जगदीश मिनियर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ समेत हिंगोली,नागपुर,पुणे,औरंगाबाद समेत कई जिलों नागरिकों के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किये जिसके चलते पत्रकार, संपादक,आम नागरिक,राजनैतिक डॉक्टरों समेत अनेक लोगों के पास आज भी जगदीश मिनियर का कई वर्ष पुराना 9403689777 मोबाईल नंबर मौजूद है जिसके वजह से फेसबुक चोर की असलियत पता चल गई!