
NANDED TODAY:6,March,2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) परभणी,जलना और औरंगाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने को खबरे आरही है! इस बिच नांदेड़ समेत महाराष्ट्र के अनेक जिलों में सोशल मीडिया के माध्यम से औरंगाबाद में सोमवार से लॉकडाउन लगने की अफ्फ़ाओं का बाज़ार गरम हो चूका है!
औरंगाबाद में लॉकडाउन को लेकर नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान औरंगाबाद के एक सरकारी अधिकारी से इस मामले बात की तो पता चलाके औरंगाबाद के जिलाधिकारी इस समय औरंगाबाद में मौजूद नहीं है! औरंगाबाद जिलाधिकारी की बेटी शादी के उपलक्ष में वो इनदिनों छुट्टी पर थे!
परंतु औरंगाबाद के जिलाधिकारी रविवार को औरंगाबाद पहोंचकर शाम 4 बजे औरंगाबाद में लॉकडाउन लगाने को लेकर अपने अधिकारयों के साथ एक बैठक लेंगे और उसके बाद मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से औरंगाबाद में लॉकडाउन की सही जानकरी देंगे!
सोशल मीडिया और कुछ टीवी चैनल्स ने सोमवार से औरंगाबाद में लॉकडाउन लगने की खबरे वायरल करदी है परंतु जब औरंगाबाद के जिलाधिकारी औरंगाबाद में उपस्थ्ति ही नहीं है तो लॉकडाउन के आदेश का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता!
औरंगाबाद में सोमवार से 7 दिनों या 10 दिनों का लॉकडाउन होगा या नहीं इसका निर्णय कल शाम 6 बजे के बाद औरंगाबाद जिलाधिकारी की एक महत्पूर्ण बैठक के बाद ही लिया जाएगा!