
NANDED TODAY : 11,Feb,2021 ( Naeem Khan )नांदेड़ शहर के डॉक्टर लाईन के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के ब्रांच मैनेजर श्री पि रविकुमार इन दिनों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के हज़ारो लाखों बैंक अकाउंट होल्डरों से फोन एंव एसएमएस (SMS) के माध्यम से अनुरोध कर रहे है के जिन खाता धारकों का अकॉउंट नंबर नॉमिनेशन नहीं किया गया है वैसे सभी कस्टमर अपने बैंक अकॉउंट से अपने पता पिता पत्नी बेटा बेटी या उस व्यक्ति का नाम अपने अकॉउंट के साथ नॉमिनेशन करना चाहते है वो जल्द जलस ये काम अपने नज़दीकी बैंक से करवाले ताके आने वाले समय में भगवन अल्लाह ना करें के कही आएसा ना हो जाए के अकॉउंट होल्डर की किसी कारण मौत होजाए और उसका पैसा बैंक में ही जमा रहजाएँ जिसको निकालने के लिए घर परिवार वालों को अपने ही पैसों के लिए कोर्ट कचेरी के चक्कर काटना पड़जाए! इसका एक उदहारण नांदेड़ की एक महिला अकॉउंट होल्डर नइ आबादी शिवाजी नगर नांदेड़ की रहिवासी शमीम बेगम का है!
शमीम बेगम का लड़का मिर्ज़ा एजाज़ बेग जो यूनाइटेड अरब ईमारत के शहर दुबाई की दिवा कंपनी में कार्य रत है वो अपने माँ के अकॉउंट में घर खर्ची के लिए हमेशा दुबई से पैसे भेजा करता था! एक दिन मिर्ज़ा एजाज़ बेग की माँ शमीम बेगम मिर्ज़ा युसूफ बेग अपने बेटे से दुबई मिलने के लिए गई! दुबई जाने के बाद शमीम बेगम की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो दुबई में चल बसी शमीम बेगम के देहांत के बाद शमीम बेगम को दुबई में ही दफन किया गया! कुछ महीनों बाद जब उनका बीटा मिर्ज़ा एजज़ा बेग नांदेड़ आकर अपनी माँ शमीम बेगम की बैंक पस्बुक बैंक के माध्यम से बैलेंस की जानकरी ली तो उन्हें पता चला के उनकी माँ के अकॉउंट में 3 लाख 53 हज़ार 871 रुपए मौजूद है परंतु अकॉउंट के साथ किसी का नॉमिनेशन नहीं रहने के वजह से बैंक अधिकारयों ने कहा के कोर्ट जाकर साबित करो के आप ही उनके बेटे वारसदार हो जिसके बाद हम आपकी माँ के पैसे आपके हवाले करें!
इस प्रकार की किसी भी बैंक अकॉउंट होल्डर को दिक्कत ना आए इसलिए नांदेड़ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के ब्रांच मैनेजर श्री पि रविकुमार बैंक अकॉउंट होल्डरों से बार बार अनुरोध कर रहे है के अपने अकॉउंट का नॉमनेशन करो ताके आगे किसी को कोर्ट कचेरी के चक्कर काटने ना पड़जाएँ!
नांदेड़ टुडे भी आप सभी से अनुरोध करता है के अपने बैंक खाते का शीग्र ही नॉमिनेशन करवाले!