
NANDED TODAY:20,May,2021 ( Reporter Jaya Sharma Gujrat ) गुजरात से ताऊ-ते तूफान का संकट तो गुजर गया है। लेकिन, इस चक्रवात ने गुजरात राज्य में तबाही की हद करदी । गुजरात में आए तूफान से करीब 45 लोगों की मौत होगई है ज़ख़्मी होने वाले अनेक लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है । तूफ़ान के साथ तेज़ गति से चलती हुई हवाओं ने अपने साथ दो लाख से ज्यादा पेड़ों को ज़मीन से उखाड़ फेंका। तूफ़ान के कारन कई सड़के मैदान में तब्दील होगई करीब 100 से ज़ियादा बंद होचुके है। गुजरात सूत्रों के अनुसार 20 हजार से ज्यादा कच्चे मकान तूफान की चपेट में आने से गिर गए!
गुजरात के कई किसानों के खेत उजड़ गए! किसानों के जानवर जिस से किसान अपने खेतों में हल चलाकर अनाज बोता है उन सभी जानवरों की पाणि में डूबने मकानात गिरने से मौत होगई! तूफान इतना तेज़ था के इंसान अपने घर को बचाए या घर के परिवार वालों को बचाए या रोज़गार देने वाले जानवरों को बचाए!

गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी पिछले तीन दिनों से आने वाले तूफान से निपटने की तैयारी में व्यस्त थे जिसके के कारण आज गुजरात राज्य बड़े संकटों से दुर्घटनाओं से कम से कम जनहानि हुई। तूफान से बिजली के खंबे गिरने से अनेक नागरिकों को अंधरे में रात गुज़ारनी पडी!
गुजरात में हवाओं के साथ तेज़ रफ़्तार से आए चक्रवात तूफ़ान की वजह से करीब 6 गांवों में बिजली सप्लाई ठप होगई । इनमें से 2 हज़ार से ज़ियादा गांवों में तत्काल सप्लाई शुरू शुरू करने का उत्कृष्ट कार्य क्या गया । वही 4 हज़ार गांवों में बिजली के खंबों को दुरुस्ती का काम में तेज़ी लाइ जारही है जिस से नागरिकों को जल्द से जल्द बिजली बहाल होसके ।

चक्रवात तूफ़ान को लेकर देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पर पूरी नज़र बनाए हुवे थे ! चक्रवात तूफ़ान से गुजरात राज्य की 96 तहसीलों में भारी बारिश हुई जिसे आम जीवन पर इसका काफ़ी असर पडा ! जैसे जैसे हालात बेहतर होंगे वैसे नई अपडेट के बारें में ताज़ा जानकारी दी जाएगी!