
नांदेड़ टुडे :20,6,2022 ( नईम खान ) अर्धपुर निवासी काजी तौसीफोद्दीन और महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल एसटी ड्राईवर काजी सैफोद्दीन के बेटे सैफोद्दीन ने 10वीं परीक्षा में 95.20 फीसदी अंक हासिल कर अल रिज़वान इंग्लिश स्कुल एंव अपने माता पिता का नाम उज्वल किया.

आप को बता देंके अल रिज़वान इंग्लिश स्कुल कनिष्ठ महाविद्यालय नांदेड़ का एक मात्र ऐसा स्कुलकनिष्ठ महाविद्यालय है जहा छात्रों को टियूशन फ्री शिक्षण दिया जाता है!
आज नांदेड़ के अनेक स्कूलों के छात्रों का स्कूलों कॉलेजों में एडमिशन होने के बावजूद उन्हें टियूशन किलासों से शिक्षण प्राप्त करने को लेकर लाखो रुपए प्रति वर्ष भरने पर मजबूर होना पड रहा है जिसके कारण

अनेक परिवारों को आर्थिक तंगी से गुज़ारना पड रहा है प्रश्न ये है के स्कुल कॉलेज में शिक्षण अच्छा हो तो टियूशन किलासों में लाखों रुपए भरने की आवयशकता क्यू ?
स्कुल – कॉलेजों में अगर छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किया जाता है तो माता पिता ने अपने बच्चों का एडमिशन अल रिज़वान स्कुल कॉलेजों में 100% करना चाहिए ताके उनको टियूशन किलास का कोई बोझ अपने जेवण में कभी उठाना ना पडे !

बात अगर परिवहन महामंडल एसटी ड्राईवर काजी सैफोद्दीन के बेटे की कीजए तो आप को बतादेंके तौसिफुद्दीन पांचवीं कक्षा तक अपनी शिक्षा पूरी की और अल-रिज़वान हाई स्कूल, नांदेड़ में अपनी आगे
की शिक्षा पूरी करने का सही निर्णय लेकर अल रिज़वान अंग्रेजी स्कूल में एडमिशन लेकर SSC बोर्ड परीक्षा 95 .20 % फीसदी अंक प्राप्त करने में सफ़ल रहे !

अल रिज़वान इंग्लिश स्कुल जुन्यर कॉलेज के संचालक अब्दुल रशीद उन छात्रों के ऊपर हमेशा अपना फोकस बनाए रखंते है जिन छात्रों को भविष्य में कुछ बनकर अपने माता पिता का नाम उज्वल करने का उद्देश्य नज़र आता है,
अल रिज़वान इंग्लिश स्कुल जुन्यर कॉलेज के संचालक अब्दुल रशीद ने दसवीं पास छात्र सैफोद्दीन की पढ़ाई एंव उत्सुकता और पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्कुल फीस में बड़ी छूट देकर छात्र के उज्वल भविष्य के लिए उत्कृष्ट कार्य किया!

दसवीं पास छात्र सैफोद्दीन बुद्धिमान छात्र होने के कारण के साथ साथ अपने घर की स्थिति से वाकिफ थे और भविष्य में सरकारी अधिकारी बनने के सपने को लेकर वो दिन-रात अर्धपुर से नांदेड़ की यात्रा करते थे!
अल रिज़वान की हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी जबर्दस्त सफलता के चलते अब्दुल रशीद, निदेशक, अल-रिज़वान स्कूल अर्धपुर स्कूल के तहसीन फातेमा गौसिया बेगम, प्रभारी सैयद मुजीअबली, शिक्षाविद् प्रो. डॉ. काजी मुख्तारोद्दीन देलुबकर, प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष फिरदौस हुसैनी, पत्रकार

सखाराम क्षीरसागर, शेख शफीक तंबोली, शेख अलीम और शिक्षकों सहित कई सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया है और उनके सुखद भविष्य की कामना की है।

वही अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना एंव वर्ल्ड पीस कमिटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष नईम खान ने अल रिज़वान की ज़बर्दस्त सफलता के लिए अल रिज़वान स्कुल के संचालक अब्दुल रशीद एंव इनकी पत्नी को शुभकामनाएं देकर उत्कृष्ट एजुकेशन की सहराना की !