
नांदेड़ टुडे 8,जून,2022 देगलुर / कोरोना की महामारी में सामाजिक क्षेत्र में तन मन धन से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारों एंव नांदेड़ जिलाधिकारी, नांदेड़ अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी समेत सरकारी अधिकारी कर्मचारियों

को अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से पुरस्कार,प्रमाणपत्र दुवारा सम्मानित किया गया है! हाल ही में आंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के महाराष्ट्र राज्य सचिव तथा नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान ने

होटल विसवा पैलेस में पुरस्कार समारोह का आयोजन कर नांदेड़ महाराष्ट्र समेत देश के अलग अलग राज्यों के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं को नांदेड़ आमंत्रित कर उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार से सम्मानित कर सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट कार्य की सहराना की थी !
आंतराष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग की ओर से पुरस्कार समारोह के सिलसिला जारी रखते हुवे आंतराष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग के

महाराष्ट्र मीडिया सेल सचिव नईम खान आज देगलुर पहुंचकर देगलुर पोलिस निरीक्षक सोहन माछरे का सत्कार कर उन्हें मानव अधिकार आयोग प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके कार्य की तारीफ की.!

पोलिस निरीक्षक सोहन माछरे ने देगलुर से पहले पूर्णा जंगशन ,धर्माबाद में अपने उत्कृष्ट कार्यं से अपना नाम उज्वल किया जिसके चलते आज आंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
की टीम देगलुर तालुका पहुंचकर पोलिस निरीक्षक सोहन माछरे को सम्मानित कर उनसे नांदेड़ शहर में काम करने की उम्मीद जताई !

नईम खान ने पत्रकारों एंव सामाजिक कार्यकर्ताओं से संबोदित करते हुए कहा के हर दिन रेती गुटखा मटका की ख़बरों को ज़ियादा हालाइट करने के बजाए किसान और किसानों के परिवारों की योजनाओं के बारें क़र्ज़ में डूबे
किसानों की आत्महत्या रोकने में नज़दीकी बैंकों से उन्हें स्कीम लोन के बारें में मार्गदर्शन कराएं आम नागरिकों को हो रही अनेक दिकत्तों की न्यूज़ प्रकाशित करें जिस से नागरिकों किसानों को लाभ हो!

पोलिस निरीक्षक सोहन माछरे के सत्कार व सम्मान के तत्काल बाद देगलुर के अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारों को पोलिस निरीक्षक सोहन माछरे एंव महाराष्ट्र मीडिया सेल सचिव नईम खान के हाथों सत्कार कर सम्मानित किया गया!

मानव अधिकार आयोग की ओर से सम्मानित होने वालों में देगलुर पोलिस निरीक्षक सोहन माछरे ,सय्यद समी सय्यद युसूफ पत्रकार मेरी आवाज़ न्यूज़, सोशल वर्कर हसनालकर,पवार विशाल पशुराम पत्रकार दैनिक

आनंदनगरी,साईनाथ रमेशराव पत्रकार दैनिक लोकपरकशन,मिलींद वाघमारे संपादक माइंडलाइट,विट्ठल साईंअन्ना भंडारवार पत्रकार महाराष्ट्र माज़ा न्यूज़, मोहमद नाज़िम कासिम शाह सामाजिक कार्यकर्ता देगलुर

,जावेद अहमद सामाजिक कार्यकर्ता देगलुर,मक़बूल अहमद लाईक अहमद सोशल एक्टिविस्ट देगलुर,धनजोशी सामजिक कार्यकर्ता देगलुर,शेख असलम पत्रकार दैनिक तरुण भारत,मोहमद हमीद उमरमिया न्यूज़ पोर्टल

न्यूज़ 24 देगलुर,मोहमद ज़ाकिर मोहमद गौस पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता,अंसारी अब्दुल अज़ीम अब्दुल गाणी पत्रकार दैनिक जगमित्र देगलुर, संतोष हनमंतराव मानधारणे पत्रकार दैनिक चालू वार्ता देगलुर, श्याम रमन्ना वड्डेवार पत्रकार एबी न्यूज़ देगलुर के नाम शामिल है!