NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

नहीं थम रहा एअर इंडिया की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला, आज तीन और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल

एअर इंडिया ने बुधवार, 18 जून को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया। इन उड़ानों के रद्द होने के पीछे तकनीकी खराबी, मेंटेनेंस और सुरक्षा संबंधी कारण बताए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से दो उड़ानों में यात्री पहले से ही विमान में सवार हो चुके थे, जिन्हें बाद में उतारा गया। एअर इंडिया इन दिनों गंभीर तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट्स रद्द की जा रही हैं, लेकिन इससे यात्रियों को भारी असुविधा भी हो रही है।

Air India: नहीं थम रहा एअर इंडिया की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला, आज तीन और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 18 Jun 2025 07:12 PM IST

सार

86835 Followersदेश

Air India: एक दिन पहले डीजीसीए ने जानकारी देते हुए बताया था कि एक हफ्ते में (12 जून से 17 जून शाम छह बजे तक) एअर इंडिया के 83 उड़ानें रद्द हो गई हैं। वहीं अब इस संख्या में और इजाफा हुआ है। आज एअर इंडिया की तीन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रखरखाव, तकनीकी और अन्य समस्याओं के कारण रद्द हुईं हैं।

Air India cancels 3 international flights due to maintenance, technical and other issues

एयर इंडिया। – फोटो : ANI

Reactions

विस्तारFollow Us

एअर इंडिया ने बुधवार, 18 जून को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया। इन उड़ानों के रद्द होने के पीछे तकनीकी खराबी, मेंटेनेंस और सुरक्षा संबंधी कारण बताए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से दो उड़ानों में यात्री पहले से ही विमान में सवार हो चुके थे, जिन्हें बाद में उतारा गया। एअर इंडिया इन दिनों गंभीर तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट्स रद्द की जा रही हैं, लेकिन इससे यात्रियों को भारी असुविधा भी हो रही है।

कौन-कौन सी उड़ानें रद्द की गईं?

  • टोरंटो से दिल्ली की उड़ान (AI188) – यह उड़ान मेंटेनेंस लंबा चलने और फ्लाइट क्रू की ड्यूटी की समय सीमा पार होने की वजह से रद्द की गई। इस उड़ान में यात्री पहले से विमान में बैठ चुके थे। बाद में उन्हें उतार कर फ्लाइट को रद्द किया गया।
  • दुबई से दिल्ली की उड़ान (AI996) – यह फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुई। इस उड़ान में भी यात्रियों को विमान में चढ़ा दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें भी उतारना पड़ा।
  • दिल्ली से बाली की उड़ान (AI2145) – यह फ्लाइट उड़ान भरने के बाद बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली लौट आई। बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबर के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे लौटाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया।

एअर इंडिया का बयान
एयरलाइन ने कहा कि वह सभी प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। साथ ही, यात्रियों को पूरा रिफंड या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नई बुकिंग की सुविधा दी जा रही है।

आने वाले दिनों में और फ्लाइट्स में हो सकती हैं रुकावटें
एअर इंडिया ने आगे बताया कि उसे कुछ और उड़ानों में भी रुकावटें आने की आशंका है, खासकर बोइंग 787 विमानों पर चल रही विशेष जांच, मौसम की खराबी और हवाई क्षेत्र की पाबंदियों के चलते।

अहमदाबाद हादसे के बाद और बढ़ी निगरानी
बता दें कि, 12 जून को एअर इंडिया के एक बोइंग 787-8 विमान की अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी थी। एअर इंडिया के पास कुल 33 बोइंग 787 विमान हैं (26 B787-8 और 7 B787-9)। 12 से 17 जून के बीच इनमें से 66 उड़ानें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं।

डीजीसीए का निरीक्षण और सुझाव
हाल ही में डीजीसीए ने एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें कई उड़ानों में आई तकनीकी समस्याओं पर चिंता जताई गई और एयरलाइन को अपनी इंजीनियरिंग, संचालन और ग्राउंड स्टाफ के बीच समन्वय सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही, स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता बढ़ाने की भी सलाह दी गई ताकि यात्रियों को होने वाली देरी कम की जा सके। हालांकि, डीजीसीए ने यह भी स्पष्ट किया कि बोइंग 787 विमानों पर की गई हालिया जांच में कोई बड़ी सुरक्षा खामी नहीं पाई गई। विमानों और उनकी मेंटेनेंस प्रणाली को मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाया गया।