NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

नांदेड के गवर्नमेंट हॉस्पीटल मे मोहम्मद शोएब और वसीम बाबू सेठ का सम्मान!

नांदेड़ शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैप्पी कलब के अध्यक्ष मोहमद शोएब और मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ का नांदेड़ के शंकर राव चव्हाण हॉस्पिटल विष्णुपुरी नांदेड में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया !मोहमद शोएब पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अलग अलग सामाजिक कार्य करते चले आरहे है

जिस में वो हर रोज़ शंकर राव चव्हाण सरकारी दवाखाना विष्णुपुरी नांदेड मे खिचड़ी वितरण करने, ज़ख़्मी लावारिस लोगों का उपचार, हिंदू मुस्लिम समेत कीसी भी धर्म के अज्ञात लावारिस व्यक्ति की डेथ बॉडी का अंतिम संस्कार करना, बाढ़ पीड़ित इलाकों में भोजन वितरण करना समेत हैप्पी कलब के अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्य है जिसकी जितनी सहराना की जाए कम है !

इसी तरह नांदेड स्टेशन के इलाके की मशहूर हस्ती नांदेड आन बान शान मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ वर्ष भर में होने वाले सभी धार्मिक तहवरों में अपने सभी रिश्तेदारों दोस्तों के साथ मिलकर अपने मस्जिद ए यूनुस और अपने कार्यालय के सामने भोजन पानी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने का उत्कृष्ट कार्य करते रहते है !

वसीम बाबू सेठ नांदेड में वर्ष भर के धार्मिक समारोह में एकता भाईचारा बनाए रखने को लेकर वज़ीराबाद पोलिस स्टेशन के मार्गदर्शन में अपने कार्यालय में शांतता बैठक का आयोजन करते है जिस में शहर एंव स्टेशन इलाके के व्यापारी को इस बैठक में आमंत्रित कर उनसे चर्चा की जाती है जिस से शहर का हिंदू मुस्लिम दलितों सिखों में अमन भाईचारा बना रहता है !