
नांदेड: 28,मार्च,2024 ( शीतल भवरे ) नांदेड रेल्वे के केंद्रीय विद्यालय मे फीस वसूल करनेका अपराध जनक मामला 27 मार्च को सामने आया है, केंद्रिय विद्यालय की महिला टीचर ने बच्चो के माता पिता को फोन ओर व्हॉट्सअँप मेसेज से फिस जमा करवानेके लिये बच्ची का रिझल्ट ना देके उसके पढाई मे बाधा आणे की बात कही हैं, शायद ये केंद्रीय विद्यालय देश के बाहर हे!

इसे सुप्रीम कोर्ट की बात मालुम नहीं या समझ मे नहीं आयी 1 मार्च 2021 के दिन सुप्रीम कोर्ट ये बात बता चुकी है के कोई भी स्कूल fees के लिये बच्चे को पढाई मे बाधा नहीं डाल सकती, इस मामले मे आंबेडकर movment के नेता कनिष्क जी सोनसले ने केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को लॅटर लिखा है जिसमे उन्हे गैरकाणूनी बाते होणे का दावा किया हैं, अभी तक इस मामले मे कोई काणूनी मामला दर्ज नहीं हुआ.

रिपोर्ट की मानें तो ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराने की सोच रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है ऐसा क्यों? आखिर केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों में इतनी उत्सुकता क्यों होती है?

चलिए हम आपको बताते हैं, ये तो सभी जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई बेहद अच्छे स्तर की होती है। फिर चाहे वहां के एटमोसफियर की बात करें या फिर फैक्ल्टी की, सब बेहतरीन ही होता है। लेकिन इसके अलावा एक कारण फीस का भी होता है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, केंद्रीय विद्यालय में कितनी फीस लगती है इस बात से बेहद कम लोग परिचित हैं। क्या आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय में किस क्लास के लिए कितनी फीस लगती है?

अगर नहीं, तो को बात नहीं आज हम आपको बताएंगे कि केवी में किस क्लास के लिए कितनी फीस लगती है।
ये है केंद्रीय विद्यालय की फीस स्ट्रक्चर-
एडमिशन फीस- 25.00
रि एडमिशन फीस- 100.00
ट्यूशन फीस( पर मंथ)
ट्यूशन फीस फॉर क्लास 9 एंड क्लास 10(Boy)- 200.00
ट्यूशन फीस फॉर क्लास 11 एंड क्लास 12{Commerce & Humanities (Boy)}- 300.00
कंप्यूटर फंड
Class III on wards- 100.00
Computer Science Fee.(for elective subjects in class XI & XII)- 150.00
विद्यालय विकास निधि(क्लस 1 से 12)- 500.00
ऊपर दी गई फीस की जानकारी को आधिकारिक वेबसाईट(kvsangathan.nic.in) से लिया गया है। कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक से ऑफिशियल साइट पर मौजूद फीस के स्ट्रक्चर देख सकते हैं।

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड