
NANDED TODAY:3अप्रिल,2022 नांदेड शहर की प्रसिद्ध वतन वेलफेयर सोसाइटी पिछले कई वर्षों से परिवारों को जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य गफ्फार खान के मार्गदर्शन में कर रही है!
वतन वेलफेयर सोसाइटी ने अब तक हजारों परिवारों को जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है!
वतन वेलफेयर सुसाइटी के पदाधिकारी तन मन धन से इस काम में सफल होते जा रहे हैं नांदेड़ समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों शहरों तालुका गांव से कई परिवार वतन वेलफेयर सोसाइटी मिलगेट कलामंदिर कार्यालय पहुंचकर अपने परिवारों को जोड़ने के लिए अनुरोध करते हैं!
जिसके बाद वतन वेलफेयर सोसाइटी के कार्यरत पदाधिकारी दो परिवारों को जोड़ने के लिए तन मन धन से टूटते हुवे परिवारों को जोड़ने का काम करते हैं!
इस उत्कृष्ट कार्य को आगे ले जाते हुए वतन वेलफेयर के अध्यक्ष गफ्फार खान ने आज नांदेड शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा वर्ल्ड पीस कमेटी के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय हुमन राइट कमिशन के महाराष्ट्र लीगल एडवाइजर तथा नांदेड़ टुडे के पत्रकार मोहम्मद कासिम सेट को वतन वेलफेयर में कार्यकारी निकाय सदस्य पर चयन किया है!
एडवोकेट मोहम्मद कासिम वसीम बाबू सेठ पिछले कई वर्षों से नांदेड शहर के स्टेशन के इलाके में हज़ारों की संख्या में लोगों से संपर्क कर अनेक संघटनाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य कर अपना और अपने परिवार का नाम उज्जवल कर रहे हैं!
वसीम बाबू के इसी समाजिक कार्यों को देखते हुए वतन वेलफेयर सुसाइटी के अध्यक्ष गफ्फार खान ने आज वतन वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय में
एक बैठक का आयोजन कर वसीम बाबू सेट को कार्यकारी निकाय सदस्य सदस्य नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका सत्कार किया!
वसीम बाबू की कार्यकारी निकाय सदस्य नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कई सामाजिक, राजनेतिक पदाधिकारियों ने वसीम बाबू सेठ को शुभकामनाएं भेजी!
वसीम बाबू सेठ को नांदेड़ टुडे मित्र परिवार की ओर से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं