
NANDED TODAY:16,August,2021 ( Naeem Khan @9960606333) नांदेड़ अतिरिक्त जिलाधिकारी खुशालसिंह परदेशी सम्मानित
नांदेड़ में कोरोना की महामारी बीमारी लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड गया था, रौशन पानी,मास्क,सनीटाइज़र,ट्रवेल पास या खाने पिने की सामग्री को लेकर हर कोई अपनी अपनी परेशानी प्रशासन के सामने रखने की कोशिश किया करते थे!
ऐसी परेशानी की घडी में नंदेड़ा के अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी ने कुछ संघनाओं से मिलकर व्हाट्सअप ग्रुप तैयार कर नागरिकों को में रौशन वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य शुर किया था!

अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी के व्हाट्सअप ग्रुप की खास बात ये थी के इस ग्रुप हिन्दू मुस्लिम दलित सिख सभी समाज के लोग हमेशा मदत करने के लिए जैसे तैयार रहते थे! जब भी किसी परिवार को राशन हॉस्पिटल ट्रवेल पास की आवश्यकता होती थी वो सीधे अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह से संपर्क किया करते थे
जिसके बदले में उन्हें तत्काल घरगुती वस्तुओं के साथ मदत मिल जाती थी, अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी से नांदेड़ के अनेक समाजिक संघटनए ऐसे घुल मिल गए थे जैसे उन सबका अतिरिक्त जिलाधिकारी से पुरानी पहचान हो!
जब जभी किसी की मद्द्त के लिए खुशालसिंह परदेशी रात 2 बजे भी ग्रुप में मैसेज करते तो शीघ्र ही कई लोग राशन पानी के साथ मदत को तैयार रहते थे!

नांदेड़ स्टेशन के इलाके के प्रसिद्ध व्यक्ति तथा उस्मान सेट रियल स्टेट के मालिक लेंनलॉर्ड मोहमद कासिम वसीम ने आज नांदेड़ टुडे से मुलाकात करते हुवे कहा के
अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी को स्वतंत्र दिवस पर पालकमंत्री दुवारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है जिसके लिए वो बहोत ज़्यादा खुश है!
कासिम वसीम बाबू सेठ ने कहा के अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी के साथ काम करने उनके लिए गर्व के बात है जिसे वो हमेशा याद रखेंगे!
अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी का एक यादगार कारनामा महिला मरीज़ से उस के बेटे से मिलाने का कारनामा!
कोरोना की बीमारी में देगलुर नाके की एक महिला किसी निजी हॉस्पिटल में कई दिनों से एडमिट थी, हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कह दिया था के अपने सभी परिवार वालों को नांदेड़ बुलालो,परंतु महिला का एक बेटा साथ समंदर पार यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के अबू धाबी में काम करता था!
नांदेड़ में पास बंद होचुके थे और उस महिला का बेटा अपनी माँ से मिलने दुबई से मुंबई और मुंबई से नांदेड़ आने के लिए ई पास के लिए कोशिश कर रहा था परंतु कुछ मेडिकल के दस्तवेज़ों की कमी से ई पास अनेक समय रिजेक्ट हो गया!

मरीज़ महिला के बेटे ने दुबई से फेसबुक के माध्यम से नांदेड़ टुडे के संपादक तथा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना के राष्ट्रिय मीडिया सेल अध्यक्ष नईम खान से संपर्क अपनी माँ के बीमारी की जानकरी देकर नांदेड़ आने की इच्छा ज़ाहिर की थी, नांदेड़ टुडे के संपादक तथा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना के राष्ट्रिय मीडिया सेल अध्यक्ष नईम खान ने इस मामले की गंभीरता से दखल लेकर अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी से मुलाखत कर लड़के को नांदेड़ लाने के लिए मद्द्त मांगी !

अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी तत्काल नांदेड़ मुंबई और मुंबई नांदेड़ आने जाने का पास जिलाधिकारी कार्यालय से जारी कर कुछ घंटों में ई पास नईम खान के हवाले किया, अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना के राष्ट्रिय मीडिया सेल अध्यक्ष नईम खान नॉन स्टॉप ( Non Stop ) नांदेड़ से मुंबई और मुंबई से नांदेड़ by car मरीज़ माँ के बेटे को नांदेड़ पहोचाने का उत्कृष्ट कार्य किया!
मरीज़ महिला ने अपने बेटे से मिलकर अपर जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी और नांदेड़ टुडे के संपादक तथा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना के राष्ट्रिय मीडिया सेल अध्यक्ष नईम खान को ढेर सारी दुए दी जिसे देख कर हॉस्पिटल के स्टाफ की आंखे नम होगई!
आज स्वत्रंत दिवस के अवसर पर नांदेड़ के पालकमंत्री अशोक राव चव्हाण दुवारा अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया जिसको लेकर नांदेड़ के अनेक नागरिकों ने अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री खुशालसिंह परदेशी को शुभकामनाएं भेजी !