
NANDED TODAY:30,दिसंबर,2021:-
नांदेड़ के कलेक्टर डॉ विपिन इटनकार इन दिनों नांदेड़ ज़िले में अवैध बायोडीज़ल का कारोबार करने वाले एंव नदी से इलीगल रेती बाज़ार में ऊँची खिमत में बेचने वालों पर धड़ाधड़ कारवाई करने में जुटे है!
आप को बता देंके नांदेड़ जिले में बीते कुछ महीनों से लगातार बायोडीजल का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है। इसको लेकर नांदेड़ जिले के पेट्रोल पंप संचालक का एक शीशमंडल ने नांदेड़ के कलेक्टर डॉ विपिन इटनकार से मुलाखात कर अवैध बायोडीज़ल पर कारवाई करने की मांग की थी!
पेट्रोल पंप संचालक की ओर से की गई मांग के तत्काल बाद नांदेड़ के कलेक्टर डॉ विपिन इटनकार ने कुछ महीने पहले एक प्रेस नॉट जारी कर बायोडीजल का अवैध व्यापार करने वालों को मीडिया के माध्यम से बायोडीजल का अवैध व्यापार बंद करने का आदेश दिया था!
परंतु नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकार उन बायोडीजल का अवैध व्यापार करने वालों पर धड़ाधड़ कारवाई कराहे है जिन्होंने कलेक्टर के आदेश को अनदेखा कर बायोडीजल के अवैध कारोबार को जारी रखा!
नांदेड़ जिले में बीते कुछ माह से जैसे-जैसे डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई वैसे-वैसे बायोडीजल का अवैध व्यापार बढ़ता चला गया और अवैध बायोडीजल की ब्रिक्री बढ़ने से इसका सीधा असर पेट्रोल पंपों होता रहा था। पंपों पर डीजल की ब्रिक्री पर 80 फीसदी गिरावट आ गई है। सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।
नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकार,नांदेड़ जिला पोलिस अधीक्षक समेत महसूल एंव पोलिस अधिकारी कमर्चारियों की टीम ने 28,दिसंबर को दो अलग अलग अवैध बायोडीजल ठिकानों पर कारवाई कर हज़ारों लीटर अवैध बायोडीजल समेत क़रीब 80 लाख रूपये का मुद्देमाल ज़ब्त किया!
नांदेड जिलाधिकारी डॉ विपीन इटनकर ने नांदेड़ वासियों से अपील करते हुवे कहा के जहाँ कही अवैध बायोडीज़ल का कारोबार नज़र आए उसी समय इसकी जानकारी नांदेड़ जिलाधिकारी या नांदेड़ के तहसीदार को दें ताके तत्काल अवैध बायोडीज़ल का कारोबार करने वालों पर समय पर कारवाई की जासके