
NANDED TODAY:4,March,2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) नांदेड़ में अवैध रेती का क़ारोबार ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ते हवे नांदेड़ के अलग अलग नदियों से रेती निकाली जारही है! नांदेड़ के अनेक ईलाखों में नदी से चोरी की गई रेती को रातों – रात स्टॉक किया जाता है और सुबह नांदेड़ के तहसीलदारों की आंख खुलने से पहले पहले रातभर जमा की गई चोरी की रेती के बटवारे करदिये जाते है!
सब से ज़ियादा अवैध रेती नांदेड़ के ईदगाह के रस्ते से देगलुर नाका रोड पर लाई जाती है उसके तुरंत बाद अवैध रेती से भरे हुवे अनेक ट्रकों को माल टेकड़ी रोड और नेकलेस रोड पर अनेक ठिकानों पर ट्रक खाली कर रेती के ढिग़ार लगाए जाते जिसकी मार्किट में लाखों की खिमत बताई जारही है!
रेती के अवैध कारोबारियों पर नांदेड़ जिलाधिकारी विपिन इटनकर की ओर से रात बे रात कार्रवाई की जारही है परंतु नांदेड़ जिलाधिकारी विपिन इटनकर की कार्रवाई के कुछ दिनों बाद अवैध रेती का कारोबार दोबारा शुरू होजाता! नांदेड़ जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने ईदगह रोड खुदवाई नगर चौरस्ते पर तहसील कार्यालय के कुछ कर्मचारयों को पोलिस प्रोटेक्शन के साथ तैनात करना चाहिए!
खुदवाई नगर चौरासता एक मात्र नांदेड़ का एक आएसा चोर रास्ता है जहा ट्राफिक पोलिस और तहसीलदार को इस रास्ते से आनेजाने वाली अवैध रेती के ट्रकों की भनक तक नहीं लगती!
देगलुर नाके में बढ़ती होइ ट्राफिक और खुदवाई नगर चौरस्ते से अवैध रेती के ट्रक की आवाजाही से इलाखों के लोगों के लिए हमेशा का सरदर्द बन चूका है एक ट्रक के पीछे पूरा खुदवाई नगर का ट्राफिक का हाल बेहाल होजाता है जिस से ईलाखे के लोगों को हर दिन अनेक दिकत्तों का सामना करना पडता है!