
नांदेड़ : 12,April,2021 ( प्रतिनिधि) प्रताप नगर जयपुर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में जयपुर रत्न सन्मान समारोह सीजन 3 का आयोजन हुआ इस समारोह में कत्थक कलाकार सितार वादक, ग़ज़ल, लोकगीत आदि दुवारा राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया! शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से जयपुर रत्न सीज़न 3 के लिए राजिस्थान,महाराष्ट्र,उत्तराखंड,तेलांगाना,आंध्र प्रदेश समेत देश के अलग अलग रजियों के उन उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया जिन्होंने ने वर्ष 2020 में कोरोना महामारी बीमारी में तन मन धन से देश वासियों की हर समय सेवा करने का उत्कृष्ट कार्य किया था जिनमे महाराष्ट्र नांदेड़ के प्रसिद्ध पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता नईम खान सलीम खान का नाम जयपुर रत्न के लिए चयन किया गया था!

नईम खान सलीम खान को पिछले 10 वर्षों से मानव सेवा के लिए जयपुर रत्न से सम्मानित किया गया! जयपुर रत्न समारोह में मंच संचालन प्रसिद्ध प्रीति सक्सेना और विष्णु पारीक द्वारा किया गया! जयपुर रत्न सम्मान समारोह की शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री, एमएस डॉ पवन कुमार पारीक, जगदीश पारीख और रिंकू सिंह गुर्जर ने बताया कि समारोह में मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों कला संस्कृति शिक्षा उत्कृष्ट समाज सेवा खेल प्रशासनिक सेवा पत्रकारिता व्यापार आदि में अपने कार्यों से उल्लेखनीय उपलब्धियों अर्जित करने वाली हस्तियों का सम्मान किया गया!

समारोह में जयपुर सांसद सदस्य रामचरण बोहारा, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, रितु राठी, पूनम खंगारोत, हर्षिता शर्मा, शालिनी शर्मा, चंद्रकला गोठवाल,डॉ वत्स्ना कसना, प्रेरणा कुलश्रेष्ठ, रूबी खान, अमृत कौर, दर्शन राव, भागवत कटारा, गोवर्धन सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे! कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर जगदीश पारीख और करिश्मा हाड़ा मौजूद रहे!

जयपुर रत्न से सम्मानित होने के तत्काल बाद पत्रकार नईम खान ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुवे कहा के शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री और रिंकू सिंह गुजार का वो धन्यवाद करते है जिन्होंने जयपुर रत्न के लिए नांदेड़ से हमारे नाम का चयन किया! नईम खान ने आगे अपने इंटरव्यू कहा के आज जयपुर रत्न से मुझे सन्मानित किया गया है वास्तव में इस के हकदार मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ, नांदेड़ टुडे के सह संपादक इक़बाल अली, अड़वोकेट आसिफ खान, गौस खान, अल्ताफ़ रूपानी अल्बा शूज़ परिवार, मुन्ना अब्बास, यामीन थारा,जावीद अशरफी, अमरजीत सिंघ कारला, डॉ असलम देशमुख, अज़हर ईनामदार सर,नुरखना यूसुफजई देलुब, शेख अज़ीज़ सर प्रिंसिल ब्लू बेल्स कॉलेज नांदेड,रूबी सराव पटियाला,इंदर पाल सिंघ फौजी,मिन्हाज भाई शु म्यूज़ियम,विजय गौर,स्वप्निल गुंडावार समेत नांदेड टुडे के सभी पत्रकार शामिल है जिन्होंने तन मन धन से कोरोना की महामारी बीमारी में राशन वित्रित करने के लिए आर्थिक मद्दत की!

पत्रकार नईम खान को जयपुर रत्न अवार्ड से सन्मानित करने के उपलक्ष में नांदेड़ समेत देश विदेश के अनेक लोगों ने नईम खान को जयपुर रत्न की शुभकामनाएं भेजी, वही महाराष्ट्र के प्रसिद्ध आईपीएस श्री रविंद्र कुमार सिंगल,आईपीएस खैसर खालिद ने नईम खान को शुभकामनाएं दी!
जयपुर रत्न से पवन पारीख,एडवोकेट गोवर्धन सिंह,ब्रांड एम्बेसेडर जयपुर रत्न सम्मान समरोह जगदीश पारीख,डिस्ट्रिक्ट ब्रांड एम्बेसेडर उत्तराखंड शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन उषा नरेंद्र जैन,हर्षिता शर्मा अपराजित फाउंडेशन,डिस्ट्रिक्ट ब्रांड एम्बेसेडर जयपुर रत्न सम्मान श्रीमती रूबी खान,धर्मवीर मेघवाल,विष्णु पारीक,गुरुग्राम की पारुल गौतम, कमलेश शर्मा जी,डॉ चन्द्रकला गोठवाल,ऐंकर प्रति सक्सेना,सीम्रित जी खोस्ला, करिश्मा हाड़ा समेत अनेक मान्यवरों का सत्कार व सन्मान किया गया!

आप भी बन सकते है शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के ब्रांड एम्बेसेडर !
शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री जयपुर में पुरस्कार वित्रंन समारोह के रूप में जयपुर में शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के माध्यम से अनेक लोगों को ब्रांड एम्बेसेडर बनने का अवसर प्रदान कर रही है ! अंबालिका शास्त्री ने अब तक 3 सफल समारोह का आयोजन कर देश के अलग अलग रजियों के सामाजिक पत्रकारिता फैशन मॉडल जैसे अनेक क्षेत्र में अपने काम से पहचान बनाने वाले अनेक देश वासियों को पुरस्कार के लिए अवसर प्रदान करती है!