
नांदेड़ टुडे : 09,July,2021 ( पत्रकार शेख खाजा ) नांदेड़ ज़िलें के हदगाव तालुका के पोलिस निरीक्षक एक मामले को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में आने को लेकर नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक ने उन्हें कंट्रोल में नियुक्त कर उनके स्थान पर पोलिस निरीक्षक लक्ष्मन राख का चयन किया था!
परंतु एक बार फिर से नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शिवाले ने पोलिस निरीक्षक हणमंत गायकवाड़ के कार्य को देखते हुवे उन्हें हदगाव पोलिस स्टेशन की ज़िम्मेदारी सौंपी!

हदगाव पोलिस स्टेशन में पोलिस निरीक्षक हणमंत गायकवाड़ का दोबारा चयन होने से हदगाव के नागरिकों में ख़ुशी की लहर नज़र आरही है!
पोलिस निरीक्षक हणमंत गायकवाड़ पद भार संभालने के बाद हदगाव की प्रसिद्ध पीर बदरुद्दीन दरगह में हाज़री लगाई !
हदगाव पोलिस स्टेशन में पोलिस निरीक्षक हणमंत गायकवाड़ का दोबारा चयन होने के उपलक्ष में नांदेड़ टुडे हदगाव के पत्रकार शेख खाजा ने पोलिस निरीक्षक हणमंत गायकवाड़ का सत्कार शुभकामनएं दी!