
NANDED TODAY:15,Oct,2021 ( Sohel Khan Reporter) नांदेड़ तहसीलदार किरण अंबेकर एंव पत्रकार नईम खान का उत्कृष्ट कार्य,
डेंगू से पिता की मौत के बाद तहसीलदार किरण आंबेकर की मद्द्त एंव पत्रकार नईम खान की कोशिशों से नांदेड़ के एक इग्लिश स्कुल से १०वी कक्षा पास बच्चे की आधी फ़ीस माफ़!
नांदेड़ के साई नगर के रहिवासी की सितंबर के महीने में अचानक ताब्यत बिगड़ने से उन्हें नांदेड़ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था! उपचार से पहले डॉक्टरों ने मरीज़ के ब्लड रक्त नमूना प्रयोगशाला भेज तत्काल रिपोर्ट मंगवाई!

रक्त नमूना प्रयोगशाला की रिपोर्ट में डॉक्टरों ने देखा के शुगर बीपी और सांस लेने में तकलीफ़ पेशंट की रिपोर्ट में नज़र आरहा था जिसके चलते डॉक्टरों ने उस वयक्ति का उपचार शुरू किया परंतु उपचार के दौरान ही उस व्यक्ति की हार्टअटेक से मौत होगई!
मुस्लिम परिवार के व्यक्ति की मौत के बाद घर में एकलुता एक लड़का था जो वर्ष 2021 की परीक्षा में 10 वी कक्षा पास घोषित किया गया था, 10वी के पास के बाद बेटे को ११वी कक्षा में एडमिशन के लिए स्कुल से टीसी की आवयश्कता बहोत जीयदा ज़रूरी थी!

टीसी के लिए स्कुल में अर्जी लगाने के बाद स्कुल मैनेजमेंट ने बच्चे की पहले और चालू वर्ष की बखाया फ़ीस भरणे का प्रस्ताव रखा, पिता की डेंगू से मौत के बाद स्कुल की फ़ीस देकर बच्चे की टीसी निकलना मुस्लिम परिवार वालों के लिए इस समय थोड़ा मुश्किल था इसका एक कारन ये है के घर परिवार वालों चलाने वाले की मौत का सदमा दिल ही दिल में परिवार के सदस्यों परेशान कर रहा था!

बच्चे के स्कुल की टीसी को लेकर ये मामला नांदेड़ टुडे के संपादक तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल अध्यक्ष नईम खान सलीम खान के पास पहोंचा, पत्रकार नईम खान ने बच्चे के शिक्षण को लेकर और मामले की गंभिरता को समझते हुवे स्कुल मैनेजमेंट से टीसी देने का अनुरोध क्या तो स्कुल वालों ने पत्रकार नईम खान से स्कुल फीस का प्रस्ताव रखा!
पत्रकार नईम खान ने स्कुल के अध्यक्ष का संपर्क नंबर कही से लेकर बच्चे को सीधा नांदेड़ तहसील कार्यालय तहसीलदार श्री किरण अंबेकर के पास पहोंचे और उन्हें बच्चे के पिता की डेंगू से मौत (इंतेखाल ) और घर के हालात के बारें में जानकारी दी!
नांदेड़ के तहसीलदार ने भी इस मामले की गभीरता से दखल लेते हुवे निजी स्कुल के अध्यक्ष से फोन पर बात कर बच्चे की फीस माफ़ करने के मामले सोंच विचार करने के लिए कहा, स्कुल अध्यक्ष ने स्कुल रूल्स रेगुलेशन के चलते फीस माफ़ी को लेकर नांदेड़ तहसीलदार से एक पत्र भेजने को कहा!
संपादक नईम खान ने नांदेड़ टुडे के लेटर हेड पर फीस माफ़ी को लेकर तहसीलदार को शिफारिश पत्र भेजा था उसी पत्र पर तहसीलदार आंबेकर ने स्कुल के अध्यक्ष अध्यक्ष को बच्चे की फिस कम करने के बारें लिखा!
इस तरहा नांदेड़ के तहसीलदार किरण अंबेकर की मद्द्त से एंव नांदेड़ टुडे के संपादक तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया अध्यक्ष, अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना के राष्ट्रिय मीडिया सेल अध्यक्ष नईम खान सलीम खान के पाठपुरवे से स्कुल मैनेजमेंट ने बच्चे की 50% फीस माफ़ कर बच्चे की टीसी देने की सहमति दिखाई!
स्कुल स्टाफ ने परिवार वालों को 50% फ़ीस माफ़ करने और स्कुल से बच्चे की टीसी लेजाने के बारें में फोन पर जानकारी दी जिसके तत्काल बाद मुस्लिम दुखी परिवार ने नांदेड़ के तहसीलदार श्री किरण अंबेकर और नादेड टुडे के संपादक तथा पत्रकार नईम खान को ढेर सारी दुवाएं देते हुए उत्कृष्ट कार्य की तारीफ़ की!