
NANDED TODAY: 29,March,2021 ( Naeem Khan ) नांदेड़ में कुछ सपने लेकर ज़िंदगी भी संघर्ष करता ये व्यक्ति आज दुनिया से चल बसा,नांदेड़ में छुटियों के सीज़न में मेलों की परमिशन के लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय जा जाकर अधिकारीयों से साब साब बोलकर मेलों की परवानगी लेकर नांदेड़ शहर के वासियों के लिए खूबसूरत मेला लगाने के पीछे इस व्यक्ति का बहोत बडा योगदान रहा है! अकसर लोग मेला या सर्कस देखने के लिए पैसे देकर एक घंटे का शो देखकर अपने परिवार वालों को खुश करते है परंतु एक खाली ज़मीन पर मेला एक सर्कस का फॉन्डीशन खड़ा करने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पडता है ये बहोत कम लोग जानते है!
मस्तान पुरे का रहिवाही सिलास नागोरे जब किसी काम को लेकर परेशान रहते तो वो फ़ौरन नांदेड़ टुडे को कॉल किया करते थे, और नांदेड़ टुडे भी उनकी सिफारिश अनुरोध पर हमेशा सच्चाई के लिए उनके साथ खडा होता था! सिलास नागोरे के देहांत की खबर सुनकर नांदेड़ टुडे मित्रपरिवार को बहोत दुःख पहोंचा! सिलास नागोरे जैसे मेहनती ईमानदार लोग शहेद दोबारा नांदेड़ को ना मिले परंतु सिलस नागोरे की क़ुर्बानियों का सदा याद रखा जाएगा!
नांदेड़ उत्सव मिला के मालिक सयद खैसर को सिलास नागोरे के गुज़रने का बहोत ज़ियादा दुःख पहोंचा नांदेड़ में उत्सव मेले के मालिक सयद कैंसर अपने सभी कामों की देखभाल सिलास नागोरे की देख रेख में करते थे सिलास नागोरे के जाने से नांदेड़ के लोगों को दुःख पहोंचा है!