
NANDED TODAY:24,Oct,2021 ( Naeem Khan ) कहते हैं प्यार ना जाति को देखता है ना धर्म यह तो किसी का मोहताज नहीं होता लेकिन यह भावनाएं समाज की और रूढ़िवादी सोच की समझ के बाहर है और अपनी झूठी शान को जिंदा रखने के लिए तथाकथिक सामाजिक ठेकेदार जो खुदको एक सच्चा प्रेमी दिखाने की कोशिश करते है वो किसी का खून करने से भी बाज नहीं आते!

आज प्रेम प्रकरण और हत्या का एक मामला नांदेड़ शहर के गीता नगर झंडा चौक के इलाके में सामने आया है जिस में एक खूबूसरत लड़की को बेरहमी से झूटी मोहब्त के नशे मौत के घाट उतार दिया!

नांदेड़ में होइ खौफनाक दिल दहलादेने वाली इस हत्या ने चारों ओर सन्नाटा पसर दिया दिल की जगह पत्थर रखने वाले लोग घर के अंदर की चीख़ पुकार सुन्ते ही रहगए लेकिन मासूम वैष्णवी की जान बचाने के लिए कोई फरिश्ता वहा अगर तुरंत पहोचता तो शायद आज वैष्णवी बच जाती!
वैष्णवी के प्रेम में पागल युवक ने वैष्णवी को मोहबब्त में ऐसी सज़ा देडाली के लोग को ये समझ में अब तक नहीं आरहा है के प्यार में इंसान एक दूसरे के लिए जान क़ुर्बान करते है लेकिन यहाँ तो झूठे और ज़बरदस्ती के प्यार में एक मासूम की जान ही चली गई!
गीता नगर के इलाके में हत्या जे बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा होगया इलाके में बड़े तनाव के कारण और पोलिस को मिली जानकरी के बाद विमानतळ पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक अनिरुद्ध काकड़े तत्काल घटना स्थल पर पहोंचकर आरोपी सुरेश देवदास शेंडगे को भागने से पहले दबोच लिया!

वैष्णवी गौर को जिस तरह से प्यार करने की सजा मिली उससे हर कोई परेशान है सब का एक ही सवाल है कि आखिर गलती क्या थी जो इतनी खौफनाक सजा वैष्णवी गौर बेटी को मिली!
दोपहर 12: बजे के करीब नांदेड़ के गीता नगर में हत्या का ये मामला उस वक़्त पेश आया जब आरोपी ने वैष्णवी गौर को घर में अकेली पाकर उसके रूम में घुसकर तेज़ धार वाले हत्यार से वार करते हुवे उसे खून से लहू लहान कर उसका गला ही रेत दला जिस वैषणवी की धड़कन घटना स्थल पर ही समाप्त होगाई!

लड़की की हत्या के तत्काल बाद उप विंभाग्य पोलिस अधिकारी चंद्रसेन देशमुख,नांदेड़ विमानतळ पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक अनिरुध काकड़े, अनालदास गीते,दारा सिंघ राठोड,बाबा गजभारे,दत्ता गंगावरे, महिला पोलिस मनीषा गजभारे समेत पोलिस अधिकारी कर्मचारियों ने आरोपी समेत दोनों के मोबाईल बरामद किये!
