
नांदेड़ टुडे : जयपुर – प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में राजस्थान वूमेन अचीवमेंट अवार्ड के तीसरे संस्करण का भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में कत्थक कलाकार और लोकगीत कलाकारों के द्वारा राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति को
प्रदर्शित किया गया कार्यक्रम की आयोजक अंबालिका शास्त्री और रिंकु सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि असाधारण उपलब्धि की धनी नारी शक्ति को सलाम अपने विलक्षण प्रतिभा को दिखाते हुए कई महिलाओं ने देश का नाम रोशन करते
हुए बुलंदियों को छुआ है राजस्थान ही नहीं संपूर्ण भारत देश को नारी शक्ति पर गर्व है भारत जैसे महान राष्ट्र की नींव को मजबूत करने में राजस्थान की नारी शक्ति की विशेष भूमिका रही है इसी को सार्थक बनाने के सपनों को साकार करने के लिए शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की तरफ से 1 मई को प्रतापनगर स्थिति निर्मला

ऑडिटोरियम में राजस्थान वूमेन अचीवमेंट अवार्ड के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया, जिस में नौरोजाबाद जिला उमरिया मेकप आर्टिस्ट महविश मुग़ल समेत देश भर की 101 महिलाओ को उनके क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया!
101 खुसनसीब महिलाओं में मध्यप्रदेश के नौरोजाबाद जिला उमरिया मेकप आर्टिस्ट महविश मुग़ल को पुरस्कार उनकी मेहनत लगन और आगे बढ़ने के साहस को देखते हुवे जयपुर पुरस्कार से सम्मानित किया गया! महविश मुग़ल ने राष्ट्रिय
स्तर का पुरस्कार प्राप्त कर आपने माता पिता परिवार खानदान के साथ साथ मध्यप्रदेश नौरोजाबाद जिला उमरिया का नाम भी उज्वलकरते हुवे जिला उमरिया में तहेलका मचा दिया है जिसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है!

आने वाले समय में महविश मुग़ल को मुंबई हैदराबाद दिल्ली गोवा जैसे देश कई प्रसिद्ध राज्यों शहरों में पुरस्कार मिलने की संभावना जताई जारही है!
राजस्थान वूमेन अचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नरेंद्र कुमार हर्ष, केदार गुप्ता, नरेंद्र रावत, बी एस रावत, पूनम खांगारोत, सुरेंद्र भट्टड, अनीता शर्मा, वत्सना कसाना,रूबी खाँन,पदम कुमार गौर, शिखी शर्मा, विष्णु टाक, वकार

हुसैन,पूनम पोहानी एडवोकेट रूचि सेठी, ओम प्रकाश मिश्रा, अल्का गौर, हुकुम सिंह कुम्पावत, सीमा जैन, आशीष सैनी, विक्रम सिंह, नरेंद्र स्वामी, बृजेश पाठक, रमेश कुमार छीपा, शिवशंकर अग्रवाल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीति
सक्सेना के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सहयोगी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच तथा फोटोग्राफी पार्टनर एन डी स्टूडियो व कार्यक्रम का मैनेजमेंट ट्रांस इवेंट कोमल चौहान तथा कार्यक्रम का प्रोडक्शन पार्टनर स्वर्णिम इवेंट ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया!