
NANDED TODAY:26,August,2021 ( Ayyazuddin Shaikh) पत्रकार नईम खान का एक और उत्कृष्ट कार्य, मराठा आरक्षण ट्रैफिक में फँसी एक महिला को नांदेड़ जिल्हा न्यायालय पहुंचाया!
नांदेड़ में 20 अगस्ट को मराठा क्रांति मोर्चे का आयोजन किया गया था जिसके चलते नांदेड़ के अनेक रस्ते बंद हो चुके थे, मराठा क्रांति मोर्चे में शामिल होने वाले मोर्चे करियों की वाहनों को जिलाधिकारी कार्यालय से दूर रखा गया था!

जिलाधिकारी कार्यालय से जिल्हा न्यायालय तक मोर्चे में शामिल होने वालों की लंबी कतार लग चुकी थी, इस बिच मराठा क्रांति मोर्चे की न्यूज़ कवरेज करने गए नांदेड़ टुडे संपादक नईम खान को एक महिला का फोन आया!
महिला ने पत्रकार नईम खान को बताया के आज उसके कोर्ट की तारीख़ है और उसे किसी भी हाल में कोर्ट पहोचना है वो हिंगोली गेट रोड से कोर्ट के पीछे के गेट से आने की कोशिश कर रही है लेकिन हर जगा मोटरसाइकिलों की पार्किंग है!
ट्रैफिक के कारन कोई ऑटो वाला नांदेड़ जिल्हा न्यायालय लेजाने को तैयार नहीं, पत्रकार नईम खान ने हमेशा की तरहा इस बात को गभीरता से लेते हुवे मराठा क्रांति मोर्चा का न्यूज़ वीडियो कवरेज छोड़ उस महिला की मद्द्त करने उसके पास पहोंचे!

पत्रकार नईम खान ने महिला को किसी तरहा नांदेड़ जिल्हा न्यायालय के पिछले गेट तक पहुंचाया परंतु गेट पर नांदेड़ जिल्हा न्यायालय के दो कर्मचारियों ने पत्रकार नईम खान को नांदेड़ जिल्हा न्यायालय के अंदर आने से मना करते हुवे कहा के नांदेड़ जिल्हा न्यायालय का कारोबार बंद करदिया गया आप अंदर नहीं जासकते!
पत्रकार नईम खान ने देखा के न्यायालय के पिछले गेट पर खड़े कोर्ट के दो कर्मचारी कोर्ट के अंदर आने वालो को कोर्ट के बाहेर ही से वापस भेज रहे थे! नईम खान ने कोर्ट के कमर्चारियों से कहा के नांदेड़ जिल्हा न्यायालय का काम काज अगर बंद है तो गेट पर कोई आदेश लगाना चाहिए जिसे पढ़कर हम उसका पालन करते और नोटिस पढ़कर ही हम वापस चले जाते!
इसी बिच पत्रकार नईम खान ने महिला के वकील एडवोकेट शेख महमूद को फोन पर संपर्क कर नांदेड़ जिल्हा न्यायालय के काम काज के बारें जानकारी प्राप्त की तो एडवोकेट शेख महमूद ने बताया के फ़िलहाल नांदेड़ जिल्हा न्यायालय का काम काज चालू है वो गेट के अंदर आजाए!
पत्रकार नईम खान ने नांदेड़ जिल्हा न्यायालय के पीछे वाले गेट पर खडे दो कर्मचारियों से अनुरोध किया के वकील सहाब से बात होइ वो अंदर आने के को कह रहे है, इसी बिच ऑडवोकेट तथा मुंबई उर्दू न्यूज़ के पत्रकार मोहमद शहेद की नज़र
गेट पर महिला के साथ खड़े पत्रकार नईम खान पर पडी, एडवोकेट मोहमद शहद ने नांदेड़ जिल्हा न्यायालय के गेट पर खडे दोनों कर्मचारियों को हात दिखाते हुवे पत्रकार नईम खान को अंदर भेजने का इशारा दिया जिसके बाद नईम खान महिला को लेकर नांदेड़ जिल्हा न्यायालय में दाखिल हुवे !
नांदेड़ के लेबर कालोनी की रहिवाशी महिला के पति का कोरोना की महामारी बीमारी में उपचार के दौरान देहांत होगया था, देहांत के बाद महिला ने वर्सा प्रमाण पत्र के लिए अड्वोकेट शेख महमूद से मद्द्त मांगी थी अड्वोकेट शेख महमूद जो हमेशा आपने कलाइंट की सहयता के लिए जाने जाते है वर्सा प्रमाणपत्र के लिए महिला की समय समय पर मद्द्त कर रहे थे!
अड्वोकेट शेख महमूद महिला के वर्सा पत्र जल्द मिलने को लेकर गंभीरता से दखल लेरहे थे ताके महिला के परिवार वालों की आगे की कार्रवाई में कोई रुकावट ना आएं! अड्वोकेट शेख महमूद 17, ऑगस्ट को आपने घर से कोर्ट जाने के लिए निकले परंतु वो भी मराठा आरक्षण मोर्चे की ट्रैफिक में बुरी तरह फंस गए, अड्वोकेट शेख महमूद ने अपनी गाडी नांदेड़ स्टेशन के पास खड़ी कर पैदल ही चलकर कोर्ट पहोंचे!
बाद में महिला को न्यायाधीश घुले मैडम के सामने पेश किया गया जहा महिला के वर्सा प्रमाणपत्र संबंधित सभी दस्तवेज़ों की जांचपड़ताल कर उन्हें कोर्ट से घर जाने की इजाज़त दी गई!

महिला ने पत्रकार नईम खान एंव एडवोकेट महमूद खान और एडवोकेट मोहमद शहद का शुक्रिया अदा करते हुवे कहा के मराठा क्रांति मोर्चे के कारन ऑटो वाले नांदेड़ जिल्हा न्यायालय आने के लिए तैयार नहीं थे, और हर जगा ट्रैफिक मोटरसाइकिलों की कतरों की वजह से वो परेशांन होगई थी! परंतु मीडिया एंव अड्वोकेट की मद्द्त से उन्हें नांदेड़ जिल्हा न्यायालय में जाने में वो सफल रही!
आप को बतादेंके नांदेड़ टुडे के संपादक तथा पत्रकार नईम खान सलीम खान को उनकी ओर से किये गए अनेक सामजिक कार्यों को लेकर राष्ट्रिय एंव राज्य स्तर के अनेक राष्ट्रिय पुरस्कारों से सन्मानित किया जा चूका है जिस में जयपुर रत्न सन्मान राष्ट्रिय पुरस्कार जयपुर और मराठी पत्रकार संघटना की ओरसे उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार औरंगाबाद मुंबई विभागय कार्यालय में सन्मानित किया गया!

नांदेड़ के अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्य एंव उत्कृष्ट पत्रकारिता की दखल नांदेड़ के अतिरिक्त जिलाधिकारी कुशल सिंह परदेशी ने लेकर पत्रकार नईम खान को जिलाधिकारी कार्यालय में आमंत्रित कर नईम खान को प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया!