NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

पूर्णा रेलवे जंक्शन की प्रसिद्ध समाज सेविका निशाद बेगम शेख मसूद का नांदेड टुडे न्यूज़ पेपर मे मराठवाड़ा पत्रकार पद पर चयन!

महाराष्ट्र राज्य नांदेड़ ज़िले का प्रसिद्ध नांदेड़ टुडे हिंदी न्यूज़ पेपर एंव यूटुब चैनल,इंस्ट्राग्राम पेज और नांदेड टुडे फेसबुक पेज के माध्यम से जनता की समासियों का समाधान करने और अपने उत्कृष्ट कार्य से जाने जानेवाले न्यूज़ पेपर में पूर्णा रेलवे जंक्शन की प्रसिद्ध समाज सेविका निशाद बेगम शेख मसूद का नांदेड टुडे न्यूज़ पेपर मे मराठवाड़ा पत्रकार पद पर चयन किया गया है !

नांदेड टुडे के संपादक तथा मानव अधिकार संघटना डायरेक्टर नईम खान ने बताया के पूर्णा रेलवे जंक्शन की प्रसिद्ध समाज सेविकानिशाद बेगम शेख मसूद एक उत्कृष्ट समाज सेविका है जो अकेले एक महिला होकर अपने बुज़र्ग पता पिता का देखभाल कर उनकी सेवा करने उत्कृष्ट कार्य कर रही है !

हालाँकि निशाद बेगम शेख मसूद के जीवन में कई समसीए है जिस का सामना वो बडी ही निडरता एंव सत्य के साथ कररहि है निशाद बेगम की निडरता एंव उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए नांदेड टुडे के संपादक तथा मानव अधिकार संघटना डायरेक्टर नईम खान ने निशाद बेगम शेख मसूद का नांदेड टुडे न्यूज़ पेपर मे मराठवाड़ा पत्रकार पद पर चयन कर उसे पत्रकारिता क्षेत्र में सुन्हेरा अवसर प्रदान किया है