
NANDED TODAY:28,March,2021 ( Naeem Khan 9960606333) नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री प्रमोद शिवाले के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग सेल पोलिस की एक टीम सोशल मीडिया फेसबुक पर कड़क नज़र जमाए हुवे है! कोरोना की बीमारी के चलते लाखों की संख्या में लोग घरों में रहकर नांदेड़ समेत देश व दुनिया की खबरे फेसबुक के माध्यम से पढ़ते है!
परंतु कुछ मंचले युवक फेसबुक पर नांदेड़ के बाहेर की खबर को नांदेड़ की बता कर नांदेड़ पोलिस का नाम बदनाम करने की कोशिश करते रहते है, नांदेड़ में इसी तरहा मामला सामने आया है जिस में 25,मार्च,2021 को रुपेश अठावले नामी युवक ने पोलिस को बदनाम करने की कोशिश करते हुवे पोलिस के खिलाफ फेसबुक पर एक वीडियो वैराल करदिया था!
नांदेड़ पोलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले की छानबीन की तो रुपेश अठावले नामी युवक का पता चला, पोलिस ने एपीआई राजेश अलिवर की शिकायत पर पोलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया है!
नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री प्रमोद शिवाले ने कहा की सोशल मीडिया में पोलिस या किसी को धर्म को बदनाम या दो धार्मिक लोगों में झगड़े को हवा देने वाले पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी!