NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

बिना किसी कारण MSEB ने घरों के मीटर बदले तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा: रऊफ ज़मीमदार

नांदेड शहर के अलग अलग इलाकों में एमएसईबी यह बोलकर मीटर चेंज कर रही है कि मीटर में प्रॉब्लम है रीडिंग कम हो रही है वोल्टेज ज़ियादा होने से डिबि मे मौजूद फियूज़ बालस्ट हो रहे है ऐसे कई कारण बता के लोगों की सहमति के बिना घरों से मीटर निकालने और नया मीटर लगाने का कार्य नांदेड़ मे चल रहा है !

हालांकि इस मामले मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फाड़नावीस ने विधानसभा मे पहले स्पष्ट करदिया था के ज़ोर ज़बरदस्ती के बिना मीटर मालक सहमति के मीटर बदले नही जाएंगे परंतु कल नांदेड़ के देग्लूर नाका इलाके मे MSEB के अधिकारी कर्मचारियों ने मीटर चेंज करने का कार्य शुरु किया था जिसके बाद इस मामले मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट के नांदेड़ जिला शहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार ने गंभीरता से दखल लेकर

ClwKU1NuYXBjaGF0LzEzLjUzLjAuNTUgKENQSDI2NjU7IEFuZHJvaWQgMTUjVS5SNFQyLjFkZDkwNjAtMzUyNi0xIzM1OyBnemlwKSBWL01VU0hST09NEL+b/YjrAQ==

MSEB के अधिकारीयों को अपने कार्यालय पर बुलाया रऊफ जमींदार ने MSEB के अधिकारी कर्मचारियों से मुलाक़ात कर रऊफ जमींदार ने इस मामले मे दस्तावेज और मीटर निकालने का GR माँगा ईसी दौरान नांदेड़ की बेबाक मीडिया भी वहां पर पहुंची, रऊफ जमींदार ने मुख्यमंत्री के स्टेटमेंट का हवाला दिया जिस पर MSEB के अधिकारी कर्मचारी वहां से चले गए!इसके कुछ ही तुरंत बाद रऊफ जमींदार अन्नभाउ साठे चौक MSEB कार्यालय पहुंचे

वहां पर उन्होंने एमएसईबी के अधिकारी से मुलाकात कर काफ़ी समय तक चर्चा की इस मामले में उन्होंने कहा कि जहां पर प्रॉब्लम चल रहा है जहां पर मीटर मे यूनिट की चोरी की जारही है ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें परंतु वोटल्टेज मीटर मे खराबी बता कर ज़ोर ज़बरदस्ती दादागिरी से किसी भी घर से मीटर बदलने की कोशिश ना करें वरना वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट की ओर से नांदेड़ मे आंदोलन करेंगे!