
NANDED TODAY:04,April,2021 ( Naeem Khan ) महाराष्ट्र का नांदेड़ शहर इन दिनों जनाज़ों का शहर बन चूका है, नांदेड़ के हर इलाके से प्रसिद्ध व्यक्तियों की मरने की खबर आरही है!
नांदेड़ में लोगों के मरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक के बाद एक अनेक परिसिद्ध व्यक्तियों को नांदेड़ के अलग अलग खबरास्तानों में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया है!
नांदेड़ में मौत का शिकार होरहे नागरिकों को कोरोना का कहर कहे या लोगों में डर हैबत के कारण मौते हो रही है ये कहे, या डॉक्टरों की लापरवाही सही इलाज नहीं मिलने के कारन लोग मर रहे है आखिर किसपर ये इलज़ाम अएद करें जिस से लगे के हां इस कारन से मौते हो रही है!
नांदेड़ के सना स्कुल के संचालक एहतेशामउद्दीन की मौत की खबर से जैसे नांदेड़ शहर हिल गया, सना स्कुल के संचालक एहतेशामउद्दीन ने अपने जीवन का ज़ियादा तर समय बच्चों के शिक्षण को लेकर गुज़ार दिया, पहले एहतेशाम के छोटे भाई का देहनत उसके बाद अचानक एहतेशाम उद्दीन की मौत की खबर!
स्कुल की बिल्डिंगे, बड़े बड़े मकानात खड़े है परंतु आज उन मकानों को तामीर करने समय देने वाले परिवार के सदस्य इस दुनिया में नहीं रहे, बात अगर महारष्ट्र के अलग शहरों की कीजए तो नांदेड़ जैसी सूरत ए हाल कही देखने नहीं मिलेगी!
नांदेड़ में हर किसी को उम्मीद है के जो भी बीमारी चल रही है वो दुनिया से ख़त्म होजाए और जो लोग वक़्त के पहले इस दुनिया से रुखसत हो रहे है वो और जिंदगी जी सके!
नांदेड़ में हर दिन लोगों के खादों पर जनाज़े नज़र आरहे है और ज़ियादा तर सुनने में ये आरहा के जिनका का देहांत हो रहा है वो कल ही अच्छा था और आज इंतेखाल देहांत होगाया!