
NANDED TODAY :15,Sep,2021 ( Naeem Khan) महाराष्ट्र के नांदेड़ में बाढ़ पीड़ितों को जमीयत उलेमा की मदद,
नांदेड़ के पोलिस निरीक्षक साहेब राव नरवाडे ने जमीयत उलेमा के नेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्य की तारीफ़ की
महाराष्ट्र के अनेक ज़िलों में तूफ़ानी बारिश की कहर से इसका सीधा असर महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले में देखने को मिला, महाराष्ट्र के नांदेड़ में 36 घंटों से भी जीयदा तेज़
बारिश से नांदेड़ के खडकपुरा, सैलाब, नगर, दूल्हे शाह रहमान नगर,गाड़ीपुरा,नव घाट समेत नांदेड़ तटों से सटे अनेक इलाके पानी में डूबने से कई परिवारों को अपने घर खली करने पडे!
नांदेड़ में होइ बारिश से खेत खलियानों का बड़ा नुक्सान हुवा जिसके चलते कई परिवारों को रहने और खाने पिने की सामग्री के लिए अनेक दिकत्तों का सामना करना पडा !
महाराष्ट्र के नांदेड़ में बाढ़ के हालात के बारें जमीयत उलेमा नांदेड़ के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफ़िज़ नदीम सिद्दीकी को बात का जानकरी देकर कुछ महतपुर वीडियो भेजे थे
महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफ़िज़ नदीम सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के हालात की गभीरता से दखल लेकर वो एडवोकेट तहवार खान पठान लीगल एडवाइज़र
जमीयत उलेमा महाराष्ट्र,मौलना हबीबुर रहमान क़ासमी मराठवाड़ा अध्यक्ष, खारी शमशुल हक़ साहब मराठवाड़ा महा सचिव के साथ नांदेड़ दौरे पर पहोंचे!
महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफ़िज़ नदीम सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के अनेक इलाकों का दौरा कर नांदेड़ के अनेक इलाकों में बाढ़ पीड़तों में राशन किट वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य किया!
महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफ़िज़ नदीम सिद्दीकी के नांदेड़ से मुंबई जाते समय नांदेड़ के पदाधिकारियों को नांदेड़ बाढ़ पीड़ितों में राशन किट वित्रित करने का आदेश
दिया जसिके चलते जमीयत उलेमा नांदेड़ के पदाधिकारी नांदेड़ बाढ़ पीड़ितों में राशन किट वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे है, इस बिच नांदेड़ इतवारा के पोलिस निरीक्षक साहेब राव नरवाड़े ने नांदेड़ जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों से मुलाखात कर जमीयत उलेमा के नेक और सामाजिक उत्कृष्ट कार्य की तारीफ़ की!