
NANDED TODAY:29,May,2021 ( Naeem Khan 9960606333) मोटर पंप खराब होने के कारण नई आबादी समेत कई इलाकों नांदेड़ के कई इलाकों में जलापूर्ति ठप..! नांदेड़ के नई आबादी के इलाके समेत नांदेड़ के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति ठपहो चुकी है और नांदेड़ के अलग अलग इलाकों के रहिवासी पाणि की बूंद बूंद को तरसते नज़र आरहे है!
नई आबादी वार्ड नंबर 8 में पिछले 6 दिनों से नलों को पाणि नहीं आने के कारण लोग परेशांन हो रहे है,इस मामले की गभीरता से दखल लेते हुवे नांदेड़ टुडे की टीम ने नाना नानी पार्क में मौजूद वाटर सप्लाई कर्मचारी से बात की तो उन्होंने ने कहा के लेबर कालोनी की पाणी की टाकी का अगर वाल बंद किया जाए तो यहाँ पाणी का फ्रेशर अच्छा आएगा और टाकी भी कम समय में भर जाएगी जिसके बाद ही हम नई आबादी को पाणि बहाल कर सकते है!

नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान रात के करीब 3 बजे नांदेड़ के लेबर कॉलोनी पाणी की टाकी पर पहुचकर टाकी पर मौजूद कर्मचारी को वाल बंद करने और पाणि की समस्या सामने रखी! लेबर कॉलोनी पाणी की टाकी के कर्मचारी ने मामले की गभीरता को समझते हुवे तत्काल वाल बंद कर पाणि बहाली के लिए सहयता की परंतु सुबह 6 बजे तक पाणी का इंतेज़ार करने के बाद भी नलों में पाणी नहीं आया!

सुबह 6 बजे नांदेड़ टुडे के संपादक ने नाना नानी पार्क में कार्यरत कर्मचारी को कॉल करके पाणि की बहाली के बारें में पूछा तो उन्होंने कहा काबरा नगर में एक मोटर पंप जलने के कारण यहाँ की टाकी में पाणि नहीं पहोंचा मोटर पंप बनने के लिए कम से कम दोपहर 3 बज जाएंगे!
दोपहर 3 के बाद भी पाणी बहाल नहीं हुवा तो नांदेड़ टुडे के संपादक काबरा नगर पहोंचे तो हम ने देखा के काबरा नगर में एक पंप नहीं बल्के 2 पंप बन पडे थे जिन में एक का काम मेकैनिक दुवारा किया जारहा था! नांदेड़ टुडे के संपादक ने काबरा नगर में चल रहे मोटर पंप के बारें में नई आबादी एंव दूसरे इलाके के लोगों को बताया ताके वो टेक्नीकल प्रॉब्लम समझ सके!
फील हाल नांदेड़ नगर पालिका ने बजाए दुकानों पर फाइन मारने के बजाए नांदेड़ के नागरिकों के लिए पाणी जैसी ज़रूरत की चीज़ों पर अगर धियान दिया जाए तो गर्मी के इस दिनों में हर किसी को राहत की सांस मिलेगी!