
NANDED TODAY:12,May,2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) नांदेड़ ईदगाह इंतेज़ामिया कमेटी की बैठक का आयोजन ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट एम ज़ेड सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में किया गया था! जिस में ईद गह कमेटी के अध्यक्ष तथा मौलानाओं की उपस्थिति में ईद की नमाज़ को लेकर और कोविड गाइडलाइन के को देखते हुवे नांदेड़ के नागरिकों से ये अपील की गई है के रमज़ान मुबारक ईद की नमाज़ ईदगाह में नहीं होगी बल्कि अपने सहूलत के हिसाब से नमाज़ अदा करने की कोशिश करें, मस्जिदों में भी सरकार के गाइड लाइन के अनुसार नमाज अदा करें।
दूसरी ओर नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन ईटनकर ने नांदेड़ टुडे से बात करते हुवे कहा के जिस तरह नांदेड़ के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पवित्र रमज़ान के महीने में रोज़ा, नमाज़, गरीबों में मदद करने का उत्कृष्ट कार्य किया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है ! उसी तरहा ईद की नमाज़ घर में अदा कर देश व दुनिया के लिए सलामती की दुआ अल्लाह से कर ईद की नमाज हो या फिर और कोई इबादत में लापरवाही ना बरतें !
जिस तरह जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनता जनार्दन का इस महामारी से बचाव के लिए कार्य कर रहे हैं उसके लिए मुस्लिम समाज सभी वैसे मानव सेवा करने वालों का तथा उनके परिवार के अमन-चैन के लिए विशेष दुआ करेगी हम सभी का कर्तव्य है खुद सुरक्षित रहें मास्क का प्रयोग करें दूरी बना कर रहे तभी इस महामारी को हम सब हरा सकते हैं !
ईद नमाज़ को लेकर नांदेड़ नांदेड़ ईदगाह इंतेज़ामिया कमेटी की बैठक में मुस्लिम भाइयों से तथा विभिन्न पंथ के मुस्लिम धर्मगुरु तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की गई है के कोरोना संक्रमित बीमारी से बचने के लिए हर संभव कोशिश करें तथा ऐसे विषम घड़ी में हम सब नए कपड़ों के जगह अपने आसपास रहने वाले किसी भी समाज धर्म के वैसे गरीब बेसहारा अनाथ मजदूर मजबूर लोगों का सहारा बनेने में मदद करें तभी हमारी रमजान के पवित्र महीने की इबादत को अल्लाह कबुल फरमाएंगे इस महामारी से राहत के लिए ईद की नमाज़ के बाद हम सब दुआ करें।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 गाईड लाईन के माध्यम से ईद की शॉपिंग को लेकर बाज़ारों में एक जगा जमा ना हो जिस से कोरोना संक्रमित होने का खतरा हो सकता है, उसी तरहा ईद की नमाज़ के लिए ईद गाह में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त महाराष्ट्र के किसी भी जिले को नहीं दी गई इस बात का ख्याल रखते हुवे मुसलमानों ने सब्र से काम लेते हुवे ईद की नमाज़ अपने घरों में ही अदा करने की अपील महाराष्ट्र सरकार दुवारा की गई है!