
NANDED TODAY: 01,Feb,2022 : विष्णुपुरी दत्त मंदिर संस्था में छावा श्रमिक संघटना एंव जिजाऊ प्रतिष्ठान की ओर से नांदेड़ 30 जनवरी को अनेक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया!

जिन्होंने कोरोना की महामाबरी बीमारी में कोरोना वायरस से लोगों कैसे बचना है, इसके उपाय बताए जागरूकता रैली, वैक्सीन,मास्क, राशन आदि वितरित करने का उत्कृष्ट कार्य किए हैं। ऐसे सभी कोरोना युद्धओ को
छावा श्रमिक संघटना एंव जिजाऊ प्रतिष्ठान द्वारा पुरस्कार एंव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है
जिनमे राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला सरचिटणीस तथा कोरोना योद्धा सुमन जाधव को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरसकर एंव प्रमणपत्र दुवारा सम्मानित किया गया!,सुमन जाधव पिछले कई वर्षों से नांदेड़

के विभिन विभिन इलाकों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य कोरोना से परेशान नागरिकों में राशन समेत खाने पिने की सामग्री वितरित करने का कार्यकरहि थी!
आप को बतादेंके छावा श्रमिक संघटना एंव जिजाऊ प्रतिष्ठान पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्य कराहे है!

पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माजी सरपंच राजू हंबर्डे,माजी उपसरपंच विश्वनाथ हंबर्डे,माजी गट शिक्षांधिकारी एम् आर राठोड,टाइगर ग्रुपचे नांदेड़ जिला अध्यक्ष बाला साहेब जाधव,
स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा युनिवर्सिटी सीनेट सदस्य उद्धव हंबर्डे समेत पुरस्कार समारोह में कई जानी मानी हस्तियों उपस्तिथ थी!