
NANDED TODAY:7,Feb,2021 ( Naeem Khan )गौतम नगर खदान मे डुबने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया! गौतम नगर के इलाखे से कुछ ही दुरी पर मौजूद एक खदान को देखने के के लिए 3 युवक पहुंचे और कुछ देर बाद तीनों दोस्तों से खदान में छलांग लगादी! कुछ देर बाद तीन में दो दोस्त बाहेर आगए परंतु तीसरा दोस्त नदी के बाहेर दिखाई नही देने से गौतम नगर के लोग खदान के पास पहोंचे परंतु नदी में कूदकर बच्चे को ढूंढ़ने के लिए कोई तैयार नहीं था! इसी बिच नांदेड़ के एयरपोर्ट पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक अनिरुद्ध काकडे को इस मामले की जानकारी प्राप्त होइ, पोलिस निरीक्षक अनिरुद्ध काकडे ने पोलिस कर्मचारियों की एक टीम गौतम नगर खदान के पास रावना की!पोलिस कर्मचारीयों ने देखा के बच्चा नदी में कही नज़र नही आरहा और कोई नदी में बिना पैसे लिए खदान में कूदने को तैयार नही था! मामले की गंभीरता एंव बच्चे की जान बचाने के लिए विमानतळ पोलिस स्टेशन के पोलिस कर्मचारी केंद्रे ब.न 279 और पो कॉ मैद ने अपनी वर्दी उतार कर बच्चे की तलाश करते रहे,करीब दो घंटों बाद बच्चे की डेथ बॉडी खदान से बरामद होइ! बच्चे की डेथ बॉडी देख पोलिस कर्मचारी केंद्रे की आंखे नम होगई! पोलिस कर्मचारी केंद्रे की ओर से किये गए बहादुररी दिलेरी कार्य को देख विमानतळ पोलिस स्टेशन के पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक अनिरुद्ध काकडे ने पोलिस कर्मचारी केंद्रे की पिट थपथपाते हुवे शाबाश कहा!