
NANDED TODAY: 15,Oct,2021 ( कंचन ठाकुर) वेब सिरीज़ “हो जाइए सावधान” सामाजिक ठगी पर आधारित है। इस सिरीज़ में लोगो को ठगी के शिकार लोगों की कहानी पर आधारित है।
जो अलगअलग कंहानियाँ होंगी।ग्रामीण परिवेश में पैदा हुई काजल सैनी ने अभी डी एन डिग्री कॉलेज़ से बी कॉम की कर रही है। ग्रामीण मध्यबर्गी परिवार में पैदा होने के बाद पापा सिर्फ घर का काम काज में हाथ बटाने की बात करते हैं।

लेकिन तमाम मुश्किलों के बादभी काजल सैनी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी जब कि पापा काजल को पढ़ाना ही नही चाहते हैं।लेकिन काजल सैनी के तो ऊंची उड़ान के सपने देखा करती थी ।काजल कुछ अलग करना चाहती है।
लेकिन घरवालों ने साथ ना देने का मन बना लिया है। काजल सैनी का सपना बचपनसे ही बॉलीवुड में जाने का रहा है। और बो फिल्मों में काम करना चाहती है।लेकिन बो तो अपने पापा को भी ये बात बता भी नहीं सकती थी ।

क्यो की पापा तो सिर्फ घर का काम ही कराना चाहते हैं। और वो पापासे बहुत डरती थी उसकी हिम्मत नही पड़ती की वो अपना सपना अपने पापा को बता सके।काजल सैनी इंस्टाग्राम चलती थी ।
सोचती थी कि मैं छोटे छोटे वीडियो बनाकर एक्टिंग को निखारू ।एक दिन और वह सोचती की शायद शोसल मीडिया से कोई बॉलीवुड में जानेका रास्ता निकल आये।आज के समय में शोसल मीडिया भी लोगों के कैरियर बनाने में सहायक होता हैं।
काजल सैनी की नज़र पारस फिल्मस मीडिया के निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस की इंस्टाग्राम आई डी पर पड़ी।और पूरी आईडी को देखा।लेकिन उसे लगा कंही कोई फेक आईडी तो नहीं। निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस ज्यादातर अपनी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका देते।
बहुत सारे कलाकारों को अपने सीरियल और शार्ट फिल्म और बॉलीवुड फिल्मों में काम दिया है।काजल सैनी ने पारसजी द्वारा दिये हुए मोबाइल पर बात की तो सीधे पदमसिंह पारस से बात हुई। उसे विस्वास नहीं हो

रहा था कि उसकी बात पारस फिल्मस मीडिया प्रा०लि०के डायरेक्टर पदमसिंहपारस से हो रही है। पारसजी अपनी नई वेब सिरीज़ “हो जाइए सावधान”के लिए नए कलाकार ढूंढ रहे हैं। इसकी कहानी जो फर्जी शादी में हुई ठगी पर आधारित है।
डायरेक्टर बात होने के दो दिन काजल सैनी अपनी मम्मी के साथ दिल्ली आकर निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस से मिली तो काजल सैनी का वेब सिरीज़ में अभिनय के लिए चुनाव हो गया।
इस वेब सिरीज़ की शूटिंग इसी महीने के अंत मैं मथुरा में होगी।इसी सिरीज़ में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नवोदित कलाकार कृष्ण कुमार अभिनय करेंगें । ” जिसकी शूटिंगइसी महीने के अंतिम हफ्ते से मथुरा के विभिन्न लोकेशन पर शुरू होगी जिसमें ज्यादातर स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका दिया जाएगा ।
उदय भारत चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे प्रतिभा खोज़ अभियान के तहत कृष्ण कुमार का चयन हुआ है। पारस फिल्मस मीडिया प्रा०लि० नए कलाकारों को प्रशिक्षण देकर अपने प्रोजेक्ट में काम देते हैं।
प्रतिभा खोज अभियान अभी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है।अभी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शालू सैनी, अजय कुमार झा , कानपुर की लक्ष्मीदेवी ,शाहजंहापुर से अमित कुमार ,मेरठ से काजल सैनी ,लखनऊ से विमल सरीन, हरदोई जिले से राम मोहन कुशवाह का चुनाव किया गया है।
इसी अभियान के तहत मथुरा के प्रीतम ,सोनू,ज्ञानेंद्र,और अनिल कुमार को धार्मिक एल्बम “बम भोले है डमरू वाले ” के 2 गानों में मौका दिया है। उदय भारत चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा पारस फिल्मस मीडिया प्रा०लि० की शार्ट फिल्म,वेब सिरीज़ ,
और बॉलीवुड मूवी में उत्तर प्रदेश के हर जिले से 2 एक्टर,2 सिंगर,और 2 डांसर ,1 गीतकार,और 1 स्टोरी लेखक को मौका दिया जाएगा। क्यो की उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्मसिटी बनाने की शुरुआत बड़े जोर शोर से कर दी है।बहुत जल्दी ही उतरप्रदेश में फिल्म निर्माणका कार्य शुरू हो जाएगा ।उत्तर प्रदेश के कलाकारों को उत्तर प्रदेश में ही काम मिलने लगेगा।