NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

शिक्षा और छात्रावास सुविधा से वंचित विद्यार्थियों का आंदोलन

नांदेड़ : यहां के गुरुकुल पब्लिक स्कूल और ‘राजे यशवंतराव होलकर निवासी छात्रावास योजना’ अचानक बंद होने का सीधा असर करीब 150 विद्यार्थियों पर पड़ा है. शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. स्कूल और छात्रावास दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर विद्यार्थी और अभिभावक पिछले दो दिनों से समाज कल्याण कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं.
गुरुकुल पब्लिक स्कूल में ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सरकार की योजना के अंतर्गत एक
महत्वपूर्ण शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. यहां विद्यार्थियों को निवास के साथ संपूर्ण शिक्षा की व्यवस्था थी. अब स्कूल बंद होने से छात्रावास की मूलभूत सुविधाएं भी बंद कर दी गई हैं. इसके विरोध में ओबीसी बहुजन पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र देममुंडे, प्रदीप सरोदे, बालाजी गड़दे, कुबीर भुतनर, बलवंत मस्के, विट्ठल हाके, अशोक लाकड़े, मारोती डोके, मारोती चिंतले और अश्विन नाईक ने समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है. वंचित विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है.