
NANDED TODAY:14,Feb,2021 ( Naeem Khan ) इन दिनों शिवशाही बस महाराष्ट्र सरकार का सर दर्द बनी होइ है, आप को बता देंखे कोरोना की महामारी भयंकर बीमारी में खाजगी ट्रवेल्स बसों को चलाने का निर्णय सरकार दुवारा लिया गया था जिस में प्रसन्ना ट्रवेल्स समेत
अनेक ट्रवेल्सो को शिवशाही नाम देकर महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में चलाया जारहा था! परंतु शिवशाही खाजगी बस चलाने वाले सरकारी कंडक्टर ड्राइवर इस नौकरी से बिलकुल ही संतुष्ट नहीं थे जिस से कई बस ड्राइवरों कंडक्टरों की बस कंट्रोलर एंव बस डेपो के अधिकारयों से अनबन होती रहती है, इसी बिच कुछ दिन पहले पुणे बस डेपो में पार्किंग में खडी छे ६ शिवशाही बसों की किसी ने
आग लगादी जिस से बसों को लाखों का नुख्सान पहोंचा,पुणे की आग अभी ठंडी भी नहीं होइ थी के 13,फरवरी को नांदेड़ डिपो की शिवशाही बस संख्या MH06BW4413 रात करीब 11 बजे नांदेड़-हैदराबाद फेरी पर दौड़ते समय, 14 फरवरी सुबह 4 बजे कामारेड्डी (तेलंगाना राज्य) के पास बस सड़क से उतर कर हादसे का शिकार होगाई!बस में मौजूद जख्मियों ने मीडिया को बताया के बस
लुड़कते लुड़कते निचे जागीरी जिस से नींद की आग़ोश में सोरहे यात्रिओं को समझने और खुदको संभालने में समय लग गया ! हादसे के समय बस में कुल 36 यात्री मौजूद थे। इस हादसे में 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस ड्राइवर विजयकुमार वाघवसे को मामूली चोंटे आई जबकि बस ड्राइवर जो नांदेड़ शहर के नई आबादी का रहिवासी कंडक्टर अब्दुल करीम का हात और पैर फ्रेक्चर होगया ! कंडक्टर अब्दुल करीम आज नांदेड़ पहोंच अपने परिवार वालों से मुलाखात की!