
NANDED TODAY:24,March2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) नांदेड़ से Dubai सऊदी समेत देश से विदेश जाने वाले Indians (NRIs) के साथ कोरोना रिपोर्ट को लेकर ज़बर्दस्त खेल खेला जारहा है, जीहां नांदेड़ के वज़ीराबाद के इलाखे में श्री निर्मल पथलॉजी के माध्यम से घर घर जाकर नागरिकों के सैंपल लिए जारहे है जिनमे अनेक नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिस्टीव बताई जारही है!
इस बिच नांदेड़ से Dubai जाने वाले एक Indians (NRIs) शेख अली अफ़रोज़ ने श्री निर्मल पथलॉजी में कोरोना रिपोर्ट के लिए अपना सैंपल जमा करवाया था, और तत्काल 1 घंटे बाद उसी दिन शेख अफ़रोज़ ने नाना नानी पार्क में जाकर दूसरा सैंपल जामा करवाया ताके श्री निर्मल पथलॉजी या नाना नानी पार्क दोनों में से किसी एक की रपोर्ट पहले मिलने पर हैद्राबाद से दुबई अंतराष्ट्रीय सफर में आसानी हो !

शेख अली अफ़रोज़ ने दुबई जाने से पहले अपनी रिपोर्ट कार्ड के लिए श्री निर्मल पथलॉजी एंव नाना नानी पार्क कोरोना सेंटर पर अनेक समय चक्कर काटे परंतु दोनों सेंटरों से रिपोर्ट नही मिली, आखिर कार शेख अफ़रोज़ 22 की रात करीब 11 बजे हैद्राबाद एयरपोर्ट से श्री निर्मल पथलॉजी से संपर्क कर उन्हें रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया तो श्री निर्मल पथलॉजी की ओर से मोबाईल के माध्यम से एक खास Positive रिपोर्ट भेजी गई जिस में Positive को रेड कलर में बोल्ड कर हाईलाइट किया गया ताके एयरपोर्ट से जाने वाले Indians (NRIs) शेख अली अफ़रोज़ जैसे अनेक Indians (NRIs) पथलॉजी वाले से मुं मांगी खिमत देकर Negative रिपोर्ट हासिल करसके !

शेख अफ़रोज़ हैद्राबाद से UAE के फ्लाइट में सवार होगए और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के शारजहां अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शेख अफ़रोज़ ने अपना कोविड टेस्ट करवाया तो शेख अफ़रोज़ की रिपोर्ट Negative निकल गई!

शेख अफ़रोज़ को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स जाने से सिर्फ एक घटना पहले रात 11 बजे मोबाइल पर Negative रिपोर्ट भेजने का सांधे हुवा, शेख अफ़रोज़ ने दुबई से नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान को मोबाइल पर सपर्क कर मामले की पूरी जानकरी दी तो नईम खान और पत्रकार गौस खान 23 की रात 8 बजे के करीब श्री निर्मल पथलॉजी वज़ीराबाद पहोंच कर शेख अफ़रोज़ की रपोर्ट मांगी श्री निर्मल पथलॉजी में मौजूद एक युवक ने सभी रिपोर्ट कार्ड हमारे हातों में थमा दिए जिस में शेख अफ़रोज़ की रिपोर्ट का प्रिंट आउट मौजूद ही नही था! पथलॉजी में मौजूद युवक ने हमारे हातों में 100 से ज़ियादा रिपोर्ट्स कार्ड थमा दिए और कहा के आपकी रिपोर्ट इसमें ढूंढ़लो!
हम ने जब श्री निर्मल पथलॉजी की रिपोर्ट्स पर नज़र डाली तो उस में ज़ियादा रिपोर्ट कार्ड Positive के नज़र आए,हम ने इस मामले की और ज़ियादा गंभीरता से दखल लेते हुवे श्री निर्मल पथलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त की तो हमें ये जानकारी मिली के नांदेड़ से सैंपल परभणी भेजे जाते है और वहा से रिपोर्ट नांदेड़ आती है!
श्री निर्मल पथलॉजी में काम कोई और कर रहा है रिपोर्ट परभणी से आरही हस्तक्षर MBBS डॉक्टर के नज़र आरहे है!

नांदेड़ टुडे की टीम 24 की सुबह 11 बजे नाना नानी पार्क पहोंचकर शेख अफ़रोज़ की रिपोर्ट मंगवाई तो उस रिपोर्ट में शेख अफ़रोज़ Negative नज़र आरहे है! शेख अफ़रोज़ के राष्ट्रीय एंव अंतराष्ट्रीय 3 टेस्टों में यूनाइटेड अरब एमिरेट्स शारजहां और नांदेड़ महानगर पालिका की रिपोर्ट Negative दर्शाइ गई है वही श्री निर्मल पथलॉजी ने शेख अफ़रोज़ को Positive बताया है जिस से इस बात का अनुमान लगाया जारहा है के श्री निर्मल पथलॉजी के डॉक्टर्स रिपोर्टस को लेकर देश विदेश के नागरिकों का मानवी अधिकारों से खेलते नज़र आरहे है!
नांदेड़ में चल रहे Positive’ Negative के खेल को बंद कर नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन ईटनकर ने श्री निर्मल पथलॉजी के रिपोर्टों की छानबीन कर पथलॉजी को नांदेड़ से बंद करना चाहिए ताके परभणी में बैठकर नांदेड़ वासियों को लुटेने वालों का कारोबार बंद होसके!