
NANDED TODAY:25,August,2021 ( Naeem Khan@9960606333) श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक (एनडब्ल्यू 2) महाराष्ट्र सर्कल ने भारतीय स्टेट बॅंक, नांदेड़ प्रशासनिक कार्यालय को 25 ,ऑगस्ट,2021 को भेट दी!
इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय शिवाजी नगर नांदेड़ में महाप्रबंधक (एनडब्ल्यू 2) महाराष्ट्र सर्कल श्री राजेश कुमार का ज़ोरदार स्वागत किया गया!

श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक दुवारा बँक के स्टाफ और उनके परिवार के लिए एम्बुलेंस कार सेवा का उद्घटान किया गया !
साथही महिलाओं की उन्नति के लिए कार्यरत संस्था शुभमकरोति फॉन्डीशन को बैंक की ओर से रु 4,46,000/- की राशि सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत प्रदान की गई!
जिसका उपयोग इस संस्था के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जाएगा ! साथी नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में भी सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत ऑक्सीजन कांसन्त्रटर प्रदान किए गये!
इस अवसर पर प्रशासनिक कार्यालय, नांदेड़ के कार्यालय प्रमुख श्री अकुला शिरनिवास उप महाप्रबंधक, श्री नविन कुमार उप्पलवार क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री प्रवीण कुमार सहा. महाप्रबंधक श्री गोपाल पुष्टि मुख्य प्रबंधक (सा. बै.), श्री पी रविकुमार मुख्य प्रबंधक (मां.सं ),
श्री शंकर येरावार मु. प्रबंधक (श्रण एंव अ .आ.), श्री सतीश राउत मु.प्र. (ग्रा.मु.वू.), उद्धव डुकरे मु.व्य. ( डिजिटल बाई.) एसबीआइ अधिकारी एसोसिएशन महाराष्ट्र सर्कल के पदाधिकारी श्री राजेंद्र दरेकर,
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री किरण जिंतुरकर मुख्य क्षेत्रीय सचिव श्री शशिकांत कुलकर्णी क्षेत्रीय सचिव,श्री विनोद साखरे क्षेत्रीय सचिव और एफबीआई स्टाफ यूनियन महाराष्ट्र सर्कल के श्री माधव जोशी,उप महासचिव,

श्री सुरेश भानप,उपाध्यक्ष, श्रीमती विजयालक्ष्मी अय्यर क्षेत्रीय सचिव ई. पदाधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक,नांदेड़ के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे