
NANDED TODAY : 22,August,2021 ( Kanchan Thakur ) सहारनपुर की शालू सैनी करेगी बॉलीवुड फिल्म “तुमसे प्यारा कौन है” में अभिनय सहारनपुर के मध्यबर्गी परिवार में जन्मी शालू सैनी का बचपनसे ही बॉलीवुड जाने का सपना रहा है ।
वो भी जोहरा बेगम,कमलजीत दिव्या भारती की तरह सहारनपुर का नाम रोशन करना चाहती है ।शालू सैनी मेरठ में पढ़ाई के साथ साथ फिल्म में काम पाने की तलाश में हरियाणा,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन देती रही सभी प्रोडक्शन हाउस में सिर्फ अस्वासन ही मिलते रहे।
लेकिन शालू सैनी ने हिम्मत नहीं हारी। कई लोगों ने उसे सांग के वीडियो के लिए बुलाया जब काम के लिए मिली तो लोग स्पोर्टिंग आर्टिस्ट के काम के लिए बोलने लगे लेकिन शालूसैनी ने अपनी हिम्मत को बरकर रखा कई लड़कियों ने उसका मजाक बनाते हुए उसे छोटे मोटे काम करने की सलाह दी ।
शालू कई नार्थ उत्तरप्रदेश चर्चित एक्टर के प्रोडक्शन में भी गई ।उनसे मिली पर छोटे रोल करने की सलाह दी लेकिन बह शूटिंग छोड़कर वापिस घर आगई पर हिम्मत नहीँ छोड़ी। एक दिन किसी आर्टिस्ट उसे पारस फिल्मस मीडिया प्रा०लि० के डायरेक्टर पदमसिंह पारस से मिलने की सलाह दी !

बताया कि पदमसिंह पारस बड़ी हिंदी मूवी बना रहे हैं तुम मिलो शायद आपको अच्छा काम मिल जाये ।बताया कि पदमसिंह पारस अपने प्रोजेक्ट में जियादातर नए आर्टिस्ट को मौका देते हैं।
तो शालू सैनी दिल्ली आई और उसका सलेक्शन फिल्म “तुमसे प्यारा कौन है ” मैं लीड के लिए हो गया क्यो की जिस रोल के लिए तलाश थी बह शालू सैनी को मिल गया ।अभी पहले शालू सैनी हिंदी वीडियो एल्बम “ऐ पत्थर दिल “सांग का शूट करने जा रही है
शूटिंग मथुरा,वृन्दावन और वंशीवट,भांडीरवन में बहुत जल्द शुरू होगी ।इस गाने को मथुरा के नए गायक अनिल कुमार ने गाया है ।और शालूके साथ मथुराके ज्ञानेंद्र काम करेंगे।गानेके लेखक ,निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस हैं ।
सहारनपुर की शालू सैनी करेगी बॉलीवुड फिल्म “तुमसे प्यारा कौन है” अभिनय सहारनपुर के मध्यबर्गी परिवार में जन्मी शालू सैनी का बचपनसे ही सपना रहा की में भी जोहरा बेगम,कमलजीत दिव्या भारती की तरह सहारनपुर का नाम रोशन करू।
शालू सैनी मेरठ में पढ़ाई के साथ साथ फिल्म में काम पाने की तलाश में हरियाणा,उत्तरप्रदेश और दिल्ली के प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन देती रही सभी प्रोडक्शन हाउस सिर्फ अस्वासन ही देते रहे। लेकिन शालू सैनी ने हिम्मत नहीं हारी। कई लोगोंने उसे सांग के वीडियो के लिए बुलाया जब काम के लिए

मिलीतो लोग स्पोर्टिंग आर्टिस्ट के कामके लिए बोलने लगे लेकिन शालूसैनी अपनीहिम्मतको बरकर ररखा कई लड़कियोंने उसका मजाक बनाते हुए उसे छोटे मोटे काम करने की सलाह दी ।
शालू कई चर्चित एक्टरके प्रोडक्शन में भी गई ।उनसे मिली पर छोटे रोल करने की सलाह दी लेकिनबह शूटिंग छोड़कर वापिस घर आगई पर हिम्मत नहीँ छोड़ी। एक दिन किसी आर्टिस्ट उसे पारस फिल्मस मीडिया प्रा०लि० के डायरेक्टर पदमसिंहपारससे मिलनेकी
सलाह दी बतायाकि पदमसिंहपारस बड़ी हिंदी मूवी बना रहे हैं तुम मिलो शायद आपको अच्छा काम मिल जाये ।बताया कि पदमसिंहपारस अपने प्रोजेक्ट में जियादातर नए आर्टिस्ट को मौका देते हैं। तो शालू सैनी दिल्ली आई और उसका सलेक्शन फिल्म “तुमसे प्यारा कौन है ” मैं लीड के लिए हो गया क्यो की जिस रोल के लिए तलाश थी बह शालू सैनी को मिल गया ।

अभी पहले शालू सैनी हिंदी वीडियो एल्बम “ऐ पत्थर दिल “सांग का शूट करने जा रही है शूटिंग मथुरा,वृन्दावन और वंशीवट,भांडीरवन में बहुत जल्द शुरू होगी ।इस गाने को मथुरा के नए गायक अनिल कुमार ने गाया है ।और शालूके साथ मथुराके ज्ञानेंद्र काम करेंगे।गानेके लेखक ,निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस हैं ।