
NANDED TODAY HYDERABAD : 20,July,2021 ( Shaikh Ahmed Miya ) हैदराबाद की प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट तथा मानव अधिकार संघटना की कार्यकर्ता अर्शिया फातिमा आदिलाबाद में सम्मानित !
आदिलाबाद अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष तेलंगाना राज्य और वीआईपी मानवाधिकार संघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

तेलंगाना राज्य अर्शिया फातिमा को ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक और
मानवीय कार्यों के लिए आदिलाबाद जिले में तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग

के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति गुंडा चंद्रैया द्वारा सम्मानित किया गया। आप को
बतादेंके तेलांगना की रहिवासी अर्शिया फातिमा ने समाजिकक क्षेत्र में अनेक
उत्कृष्ट कार्य किये है जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है अर्शिया फातिमा के अनेक सामाजिक कार्यों में से के वो आपने पदाधिकारियों संघ तेलंगाना राज्य में
COVID-19 टीके जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने का उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किया था।