
NANDED TODAY: 2, July, 2025 देगलूर नाका इलाके के रहिवासी तथा नांदेड के प्रसिद्ध व्यक्ति फारूक जमींदार के पुत्र शेख हुसैन उर्फ (उमर) ने तेलंगाना के हैदराबाद में 50 मीटर प्रोन शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 567 अंक प्राप्त किए तथा राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जीत कर नांदेड का नाम उज्वल किया!

इस प्रतियोगिता की विशेषता ये रही के शेख हुसैन फारूक जमींदार ने प्रोन राइफल शूटिंग स्पर्धा के प्रेक्टिस केवल 15 दिनों के भीतर पूरी की! शेख हुसैन फ़ारूक़ ज़ामिन्दर ने 50 मीटर प्रोन शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 567 अंक प्राप्त करने का शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता मे विजय प्राप्त की जिसकी हर तरफ सहराना की जारही है !

इस उपलक्ष में ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्ट तथा नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान की अध्यक्षता मे 1, जुलाई , 2025 शाम 7: बजे हैदर पेट्रोल पंप पर फारुख जमींदार उनके बेटे शेख हुसैन उर्फ (उमर), विकी मेजर सरदार, फ़सीउद्दीन कारदार, रऊफ जमींदार, मोहमद रफी जमींदार का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था!

इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहमद सरफराज अहमद ने संबोदित करते हुए रायफल शूटिंग ट्रेनर विकी मेजर के उत्कृष्ट कार्य की सहराना की!इस अवसर पर ह्यूमन राइट एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर तथा नांदेड टुडे न्यूज़ के संपादक नईम खान सलीम खान ने सत्कार समारो मे मौजूद मेहमानों को ह्यूमन राइट एंड पीस आर्गेनाइजेशन के सामाजिक कार्यों और मानव अधिकारों के लिए हक वो इन्साफ के बारे मे मार्गदर्शन कर शेख हुसैन फारूक जमींदार परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी!

इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्ट नईम खान ने राइफल शूटिंग ट्रेनर विकी मेजर का सत्कार किया, उसी तरह संघटना के पदाधिकारी मोहम्मद सरफराज अहमद ने फ़सीद्दीन कारदार का सत्कार किया, फ़सीद्दीन करदार ने शेख हुसैन के राइफल प्रतियोगिता मे शेख हुसैन फारूक जमींदार का कांफिडेंस बढ़ाने का कार्य किया!

फारूक जमींदार का सत्कार शहरझूल हक के हाथों एवं डॉ जीशान के हाथों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नांदेड़ जिला शाहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार का सत्कार किया गया! इसी तरह रफ़ी जमींदार का सत्कार अब्दुल साजिद देशमुख, के हाथों किया गया!इसी तरह ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारी गॉस खान,शेख अहमद मोहमद इस्माइल,लतीफ़ खान के हाथों नांदेड़ की प्रिसिद्ध व्यक्तियों का सत्कार किया गया !

इस शुभ अवसर पर अनवर भाई ग्लैमर आइसक्रीम, फहीम सर इक़रा स्कुल, सलाम चावल वाला मित्र मंडल की जानिब से शेख हुसैन फ़ारुक़ जमींदार का सत्कार उन्हें मुबारकाबद दी गई इस अवसर ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन के सामाजिक कार्य की सहरना करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नांदेड़ जिला शाहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार, फ़ारूक़ जमींदार ने ह्यूमन राइट्स के डाइरेक्टर नईम खान समेत पार्टी के पदाधिकारी मोहमद सरफ़राज़ अहमद ,शहरज़ुल हक़, मूसा खान, डॉ ज़ीशान, अब्दुल साजिद देशमुख, गॉस खान , शेख अहमद इस्माइल का सत्कार कर संगठन के उत्कृष्ट कार्य की तारीफ की !

इस अवसर पर निखिल नाइक, एडवोकेट बाड़ू नरवाडे, पंकज कामड़े, अतीक बिल्डर , खदिर भाई, सरदार बिल्डर , सलमान बिल्डर, शेख पाशा, शेख कामरान, शेख सद्दाम, अब्दुल मोइज़, पेट्रोल पंम्प मैनेजर, सलीम भाई, अगबर भाई,इस्राइल भाई कलमानुरि,शेख अयान, खालेद खान, खालेद अलकसेरी, इरफ़ान खान,जामा खान, इक़बाल भाई देशमुख, सलीम बिल्डर राजू बिल्डर अमलोग सिंघ, जमील भाई, शोएब, जावद, सरफ़राज़,मौऊद थे

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड