
नांदेड टुडे: 13,Feb, 2024 नांदेड अर्धापुर रोड पर 12 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे फ़ारूक़ नगर हिंगोली नाके के रहिवासी गौस खान अपने परिवार के साथ नांदेड़ से अर्धापुर रोड पर इंपिरियल होटल डिन्नर करने जा रहे थे, इसी बीच गाड़ी नंबर MH 26 BX 7688 कार चालक ने गौस खान की बैलेरो कार को रुकाकर गौस खान पर गोली चला दी!

गौस खान ने मीडिया को बताया के आरोपी ने उनकी बैलेरो कार को पहला रुकाया उसके बाद उनका का नाम पूछकर गोली चलादी! गोली गौस खान के आँख के किनारे से गुज़रती होई चली गई जिस से गौस खान ज़ख़्मी हो गए!
आरोपी यही नही रुका आरोपी ने अपनी कार से डंडा निकालकर गौस खान को पीटने लगा जिस से गौस खान का एक हाथ फ्रेक्चर होने की खबर सामने आरही है,

गौस खान पर अचानक गोली और डंडे से हमला करने से गौस खान की पत्नी और बच्चे भयभीत होगए!
फिलहाल गौस खान को अर्धापुर पुलिस स्टेशन से नांदेड के डॉ शंकरराव चव्हाण सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया है!

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड