NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

वसीम बाबू सेठ कार्यालय परिसर से दूसरा ब्लड डोनेशन कैंम्प का सफ़ल आयोजन!

NANDED TODAY: 17,August, 2025रेलवे स्टेशन नांदेड़ के प्रसिद्ध व्यक्ति मरहूम मोहम्मद उस्मान सेठ के पुत्र मोहम्मद कासिम वसीम बाबू सेठ और इनका परिवार पिछले कई वर्षों से अपने कार्यालय परिसर से अनेक उत्तकुष्ट सामाजिक कार्य करते चले आरहे है

वसीम बाबू सेठ की ओर से तन मन धन से दीजाने वाली सामाज सेवा को देखते हुए कुछ वर्ष पहले ह्यूमन राॉट्स, हैप्पी कलब, अखिल भारतीय पत्रकार संघटना, राष्ट्रीय लीगल सर्विस, छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम सेवासंघ समेत अनेक संघटना के पाधिकारी वासिम बाबू सेठ से जुडकर सामाजिक कार्यों के लिए एक साथ मिलझुल कर सामाजिक कार्य के माध्यम से एकता भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए एक प्लेट फॉर्म बनाया जहा ह्यूमन राइट्स, हैप्पी क्लब, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज सेवासंघ के पदाधिकारी मिलकर सामाज के लिए उत्तकुष्ट सामाजिक कार्य की नई शुरुआत की थी!

वासिम बाबू सेठ कार्यालय परिसर से उन्होंने हॉस्पिटल के गभीर मरीज़ों के लिए मददत के लिए ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन की वर्ष 2024 से शुरुआत की जिस से सरकारी हॉस्पिटल और ग़भीर रूप से ज़ख़्मी पेशंट विशेष डिलेवरी की महिलाओं के लिए इसका लाभ होने लगा! इसी तरह सवतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष में मस्जिद ए यूनुस परिवार, हैप्पी क्लब, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवासंघ की ओर से मोहम्मद कासिम वसीम बाबू सेट कार्यालय परिसर मे दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था!

इस रक्तदान शिविर में अनेक लोगों ने रक्तदान कर समाज में भाईचारे की ऐसी मिसाल कायम की जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।इस उपलक्ष में नांदेड़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री शाहजी उमाप, नांदेड के उप जिलधिकारी किरण अम्बेकर समेत शहर के धर्मगुरु आर कई पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों ने मोहम्मद कासिम वसीम बाबू सेट कार्यालय पर पहुंचकर मोहम्मद क़ासिम वसीम बाबू सेट, हैप्पी क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा संघ के अध्यक्ष अयूब पठान के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य की सहराना की!