
NANDED TODAY:29,April,2021 ( नईम खान 9960606333) नांदेड जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद शिवाले के मार्गदर्शन में नांदेड पोलिस चोरी चकारी डकैती करने वाले आरोपीयों को पकड़ने का प्रयास कर रही है!
लॉकडाउन के चलते नांदेड शहर में पुलिस चौबीसों घंटे जनता के बंदोबस्त में व्यस्त थी इसी बीच नांदेड़ शहर के कई इलाकों में मोबाइल चोरी घर फोड़ी मोटरसाइकिल चोरी जैसे कई वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया!
नांदेड़ ,देगलुर,किनवट,लोहा,अर्धापुर,उमरी,मुदखेड,धर्माबाद में रात के अंधेरे में चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम दिया गया था! इसी बीच शिवाजी नगर पुलिस ने 28,एप्रिल 2021 को 19 वर्षीय अमोल उर्फ अमिया एक युवक को हिरासत में लेकर उससे छानबीन की तो पुलिस ने अमोल से ₹56000 का मुद्दे माल बरामद किया!
शिवाजी नगर पुलिस ने अमोल उर्फ अमीया से मोबाइल और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की अमोल की उम्र महेज़ 19 साल है, शिक्षण की इस उम्र में अमोल चोरियां की वारदातों को अंजाम देने करने निकल पड़ा तो नांदेड़ समेत ऐसे देश लाखों युवाओं का आने वाले दिनों में भविष्य क्या होगा..?
आज ये छोटी-मोटी चोरियां कर रहे हैं आने वाले दिनों में यह और भी ज्यादा चोरियों को बढ़ावा देने का काम कर सकते हैं जो कि एक चिंता का विषय है! अक्सर देखा जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते नांदेड़ जिले समेत देश में अनेक शिक्षित युवा मोटरसाइकिल चोरी,घर फोड़ी, दुकानों में चोरी करने में लगे हैं लगे हैं इसका एक कारण ये भी के युवाओं को सिगरेट, पूड़ी, तम्बाकू,गुटखा जैसे सेवन करने की आदत हो चुकी है और घर से पैसा नहीं मिलने कारोबार बंद होने के चलते चोरी की वारदातों बढ़ चुकी है!