
NANDED TODAY:13,Sep,2023 नांदेड़ जिला अधिकारी श्री अभिजीत राउत को पब्लिक सर्विस दस वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में जिलाधिकारी अभिजीत राउत को नांदेड़ वासियों ने सोशल मीडिया एंव दूरसंचार के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी
नांदेड़ जिला अधिकारी श्री अभिजीत राउत के उत्कृष्ट कार्य की दखल लेकर आज वर्ल्ड पीस कमिटी के राष्ट्रिय काउंसिल तथा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रिय मीडिया सेल सचिव नईम खान ने नांदेड जिला अधिकारी

कार्यालय नियोजन भवन में पीस कमेटी मीटिंग के अंतिम चरण में नांदेड़ जिला अधिकारी अभिजीत राउत का सत्कार कर उन्हें अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का प्रमाणपत्र दुवारा सम्मनित कर उत्क़ष्ट कार्य की सहराना की !
इस अवसर पर राष्ट्रिय काउंसिल तथा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रिय मीडिया सेल सचिव नईम खान ,अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग महाराष्ट्र लीगल एडवाइज़र मोहमद कासिम वसीम सेठ,पत्रकार तथा सोशल एक्टिविस्ट एंव जिला पीस कमेटी सदस्य मोहमद खलीलउद्दीन, हैप्पी कलब के अध्यक्ष मोहमद शोहेब धर्माबाद के परिसद पत्रकार नीलकंठ मदने,नांदेड हज कमिटी के
सदस्य मोहम्मद मकदूम, निज़ाम कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता बिस्मिलाह खान उर्फ़ शेरू भाई,सलीम पठान,अनवर हुसैन समेत पीस कमेटी के अनेक सदस्य उपस्तिथ थे

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड