
नांदेड टुडे ( नईम खान @ 9960606333 ) नांदेड में शहर में माराष्ट्रा सरकार की दिशाभूल कर अनेक कोचिंग किलासेस स्कुल कॉलेजों के बच्चों को कोचिंग किसलॉसेस की और अट्रेक्शन कर स्कुल कॉलेजों का शिक्षण टिटयूशन किलासो में देकर करोड़ों की कमाई कर रहे है!

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र समेत देश के अनेक रजियों में सरकार ने स्कुल कॉलेजों के समय कोचिंग किलासों को बंद रखने का कई समय आदेश जारी किया था परंतु ऐसे आदेश पत्रों की अनदेखी कर कोचिंग किलासेस स्कुल कॉलेजों के समय स्टूडेंट को अपनी तरफ खींचते रहते है!

नांदेड की मौजूदा हालात में पढ़ने लिखने वाले बच्चों की संख्या स्कुल कॉलेजों में कम और टियूशन किलासों में ज़ियादा नज़र आती है, स्कुल में एडमिशन ट्यूशन में एजुकेशन इस तरह का माहौल नांदेड़ समेत देश में बनता जारहा है और स्कुल कॉलेजों में नौकरी करने वालों को बिनशिक्षण दिए हर महीने पगार दी जारही है!

स्कुल कॉलेज से ज़ियादा बच्चों की संख्या ट्यूशन किलासों में रहने से बच्चों में सीट पर बैठने को लेकर मारपीट के मामले सामने आरहे है, नांदेड़ के RCC कोचिंग किलासेस के एक स्टूडेंट को सीट पर बैठने की बात से उसे चार लड़कों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी !

RCC कोचिंग किलास के घायल स्टूडेंट ने सरकारी दवाखने में उपचार लेने के बाद वो विमातल पोलिस स्टेशन पहोंचकर पोलिस ठाणे में अपनी फिरयाद देने देते हुए कहा के चार युवाओं में से एक युवा ने उस पर चाकू से हमला करदिया!

महाराष्ट्र एजुकेशन मिनिस्टर ने अवैध रूप से चल रहे ट्यूशन कोचिंग किलासों की गंभीरता से दखल लेने की आवयश्कता है ताके स्कुल कॉलेजों में स्टूडेंट की संख्या में बढ़ोतरी हो और सरकार की ओर से स्कुल कॉलेजों में हर महीने दी जानी वाली सैलेरी का सही इस्तेमाल किया जासके!

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड