
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि ईरान अब अमेरिका से बातचीत करना चाहता है। हालांकि ट्रंप ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा, ‘मैंने पहले ही कह दिया था कि अब बहुत देर हो चुकी है।’ ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान और इस्राइल के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ रहा है और अमेरिका की भूमिका को लेकर दुनिया भर में अटकलें लगाई जा रही हैं।
संघर्षविराम से बड़ा समझौता चाहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कहा था कि अमेरिका को इस संघर्ष से दूर रहना चाहिए, लेकिन अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे केवल संघर्षविराम नहीं बल्कि इससे कहीं बड़ा समझौता चाहते हैं। इससे यह माना जा रहा है कि पूरे मामले में अमेरिका की स्थिति अब पहले से अधिक सख्त हो गई है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को केवल युद्ध रोकने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे एक व्यापक समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमेरिका सही कदम उठाए, तो वह बड़ी जीत हासिल कर सकता है।

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड