NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

जिलेभर में 16 जून से 31 जुलाई तक जनजागरूकता

जिलेभर में 16 जून से 31 जुलाई तक जनजागरूकता मुहिमबाल मृत्यु दर शून्य पर लाने स्टॉप डायरिया अभियान शुरू

नांदेड़ अतिसार (डायरिया) से होने वाली बाल मृत्यु दर को शून्य पर लाने के उद्देश्य से जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक ‘स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के निर्देश जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने बुधवार को आयोजित जिला संचालन समिति की बैठक में दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में शिशु व बाल मृत्यु दर को कम करना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का प्रमुख उद्देश्य है. पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का मुख्य कारण डायरिया है, जिससे लगभग 4.8 प्रश बच्चों की मृत्यु होती है.
‘अतिसार पर करें वार, स्वच्छता और ओआरएस से निभाएं साथ’ नारे के साथ अभियान के माध्यम से ग्रामीण व शहरी भागों में जागरुकता की जाएगी. इसमें पांच वर्ष से कम उम्र के अतिसारग्रस्त बच्चों को निःशुल्क ओआरएस और जिंक की खुराक दी जाएगी और अभिभावकों को उचित उपयोग के उपायों का परामर्श दिया जाएगा. दूषित जल से डायरिया, गैस्ट्रो, पीलिया जैसी बीमारियां फैलती हैं. इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता, स्वच्छ जल का सेवन, जलशुद्धिकरण की पद्धति जैसे विषयों पर जागरुकता बढ़ाने हेतु अभियान चलाया जाएगा.
यह अभियान जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग, जल आपूर्ति व स्वच्छता विभाग, महिला व बाल कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयासों से संचालित किया जा रहा है. बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता देशमुख, जिला शल्य चिकित्सक डॉ संजय पेरके, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर राठौड़, जिला परिषद की प्राथमिक शिक्षाधिकारी वंदना फुटाणे, माता बाल संगोपन अधिकारी डॉ शिवशक्ति पवार, डॉ प्रल्हाद कोटकर, रेणुका दराडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
अभियान के दौरान स्कूल स्तर पर चित्रकला, निबंध, नारा लेखन, स्वच्छ जल संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. साथ ही गांव व ग्राम पंचायत स्तर पर जनजागरुकता रैली, पोस्टर-बैनर प्रचार, हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन जैसे उपक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि इस अभियान को व्यापक जनभागीदारी से सफल बनाया जाए, जिससे बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा सुनिश्चित की जा सके.