NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

ईरान से 310 भारतीय दिल्ली पहुंचे, वापस लौटे लोगों ने क्या बताया

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “ईरान से 310 भारतीयों को लेकर एक विमान 21 जून को दिल्ली पहुंचा. इसके साथ ही अब तक 827 भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है.”

ईरान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने अपने अभियान को ‘ऑपरेशन सिंधु’ का नाम दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वापस लौटने वालों में से एक नदीम अगर ने कहा, “मैं अपने वतन-ए-अज़ीज़ हिंदुस्तान का शुक्रगुज़ार हूं, जिसने उन हालात में भी हमें सुरक्षित रखा और हमें अपने वतन तक पहुंचाया.”

रियाज़ुल हसन ने कहा कि वहां हालात अच्छे नहीं हैं, “हमें अपने होटल की खिड़कियों से दिखता था कि मिसाइलें गिर रही हैं और उन्हें ज़मीन से मार गिराने की कोशिश हो रही है.”

एक महिला फ़रज़ाना आब्दी ने कहा, “हम लोग ईरान से आ रहे हैं. वहां बहुत लड़ाई चल रही थी. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की.”

दो दिन पहले 110 भारतीय छात्रों को ईरान से निकाला गया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार इन छात्रों को पहले ईरान से आर्मीनिया लाया गया और वहां से उन्हें स्पेशल फ्लाइट के ज़रिए दिल्ली लाया गया.

इस बीच इसराइल में नौकरी कर रहे भारतीय कामगारों के परिजनों ने भारत सरकार से उन्हें वापस लाने की अपील की है.