
NANDED TODAY:19,Feb,2021 भारतीय जनता पार्टी बीजेपी बंगाल की स्टेट यूथ विंग की सचिव पामेला गोस्वामी बीजेपी में रहकर पिछले कई समय से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई थी,पामेला गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के कई बडे नेताओं के क़रीब थी जिस से नशे के कारोबार का शक पामेला गोस्वामी करना संभव नहीं था परंतु पोलिस को पामेला गोस्वामी के नशे के कारोबार के बारे में पता चल गया थे जिसके बाद पोलिस ने आपने कुछ जवानों को पामेला गोस्वामी पर नज़र रखने के लिए कहा था और आखिर पश्चिम बंगाल भाजपा यूथ विंग की लीडर पामेला गोस्वामी और उनके साथ प्रबीर कुमार दे को पुलिस ने कोकिन के साथ गिरफ्तार किया है। पोलिस ने पामेला की बैग से 100 ग्राम कोकिन बरामद की। इसका बाजार मुल्य करीब पांच लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान दोनों के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी कार में मौजूद था! भारतीय जनता पार्टी बीजेपी बंगाल की स्टेट यूथ विंग की सचिव पामेला गोस्वामी ने अपने फेसबुक वाल पर बीजेपी के अनेक नेताओं की तस्वीरें सजा रखी है! पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी और प्रबीर दे के बीच लंबे समय से दोस्ती है। पुलिस को काफी समय से संदेह था कि वह नशे के कारोबार से जुड़ी हुई हैं। पुलिस उन पर नजर रख रही थी। न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने महिला पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के समय पामेला गोस्वामी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे। पुलिस शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।