
NANDED TODAY:1,January,2022 नांदेड़ समेत देश में आज नए साल का जश्न एंव देश वासियों ने एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी तो दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शिवाजी नगर के मुख्य प्रबंधक (मां.सं ) श्री पी रविकुमार को

नए वर्ष के साथ साथ उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं इस अवसर पर प्रशासनिक कार्यालय, नांदेड़ के कार्यालय प्रमुख श्री अकुला शिरनिवास उप महाप्रबंधक, श्री नविन कुमार उप्पलवार क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री प्रवीण कुमार सहा. महाप्रबंधक श्री गोपाल पुष्टि मुख्य प्रबंधक (सा. बै.) की ओर से पी रविकुमार मुख्य प्रबंधक (मां.सं ) को जन्मदिन की मुबारकबाद दी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शिवाजी नगर के मुख्य प्रबंधक (मां.सं ) श्री पी रविकुमार ने 1 वर्ष नांदेड़ ज़िले के नायगांव तालुका में बैंक के काम काज को बडे ही अच्छे अंदाज़ में निभाते हुवे नायगांव तालुका में एसबीआय का नाम उज्वल किया!

पी रविकुमार को बाद में नायगांव से नांदेड़ के मेन ब्रांच डॉक्टर लाईन में काम करने का सुन्हेरा अवसर प्रदान हुवा! पी रविकुमार ने कलामंदिर डॉक्टर लाईन में अपने काम के बलबूते पर नांदेड़ वासियों के दिल जीते चले जिसके चलते आज पी रविकुमार को नांदेड़ ज़िले के लाखों लोग उनके नाम एंव काम से जानते पहचानते है!
यूँ तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी कर्मचारियों की कस्टमर को लेकर अनेक समय नाराज़गी देखि गई है परंतु पी रविकुमार ने मुख्य प्रबंधक के पद पर रहने के बावजूद उन्होंने एक साधारण बैंक

कर्मचारी की तरहा काम करते हुवे अपने कैबिन के दरवाज़े पर ME I HELP YOU का स्टिकर लगा डाला जिस से बैंक के कर्मचारियों को मुख्य प्रबंधक पी रविकुमार के काम करने का अनुभव मिला!
पी रविकुमार के बैंक के काम काज के अनेक उत्कृष्ट कार्यों के चलते उन्हें मुंबई एंव गोवा में पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है!

पी रविकुमार के इन्ही उत्कृष्ट कार्यों के चलते आज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शिवाजी नगर क्षेत्रीय कार्यालय में दूर दूर से नागरिकों ने बैंक आकर रविकुमार को जन्मदिन की शुबकामनाएं दी

तो वही नांदेड़ टुडे न्यूज़ ग्रुप की ओर से पी रविकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में पी रविकुमार मुख्य प्रबंधक (मां.सं ) को नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान सलीम खान,

सह संपादक इक़बाल अली रज्जब अली,नांदेड़ टुडे बोर्ड ऑफ़ मिंबर अल्ताफ़ हुसैन रुपानी, पत्रकार सरदार अमरजीत सिंघ कालरा,अमनउल्लाह खान, सयद मतीन ने जन्मदिन की शुभकामाएं दी!