NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

औरंगाबाद मे एंजेल क्रिएशन फाउंडेशन की ओर से अल अज़ीज़ कॉलेज की लेक्चरर आसिया परवीन समेत नांदेड के 7 लोगो को महाराष्ट्र टीचर पुरस्कार.!

NANDED TODAY : औरंगाबाद में एंजेल क्रिएशन फाउंडेशन की ओर से 7 September 2025’राविवार शाम 5 बजे औरंगाबाद सभाजी नगर मे उकुष्ट शैक्षिनिक गठिविधियों मे उकुष्ट कार्य करने वाले प्रिंसपल, टीचरों लेक्चर, प्रोफेर्स, समेत अलग अलग क्षेत्र मे कार्यरत टिचिंग स्टॉफ मैनेजमेंट के पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था

पुरस्कार समारहो का आयोजन मिसेज एशिया यूनिवर्सल 2021, मिसेज ग्लोबल क्वीन 2024 वियतनाम अंजलि कोला पुर्जे की ओर से किया गया था

पुरस्कार समारोह में मुख्य विशेष अतिथि के रूप में अंजलि अभय धानोरकर विशेष उप जिलाधिकारी तथा वन जमाबंदी अधिकारी औरंगाबाद को आमंत्रित कर अंजलि अभय धानोरकर की अध्यक्षता मे पुरस्कार समारोह का आगाज़ किया गया

इस अवसर पर एंजेल क्रिएशन फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजलि कोला पुर्जे की उपस्थिति में समारोह की विशेष मुख्य अतिथति अंजलि अभय धानोरकर विशेष उप जिलाधिकारी तथा वन जमाबंदी अधिकारी औरंगाबाद

के हाथो नांदेड़ जालना औरंगाबाद समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग शैक्षणिक क्षेत्रों के टीचर प्रोफेसर लेक्चरर समेत 50 खुश नसीबों को पुरस्कार एव प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिस में नांदेड के अल अज़ीज़ कॉलेज की लेक्चरर आसिया परवीन मोहमद अज़ीम, पीएन कॉलेज नांदेड की लेक्चरर डॉ रेहाना सुल्ताना,

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर मोहमद सरफ़राज़ अहमद फैज़लूम स्कुल कॉलेज नांदेड के कलर्क शकील अहमद
राष्ट्रमाता उर्दू मराठी स्कुल वाजेगांव नांदेड की असिस्टेंट टीचर करीमुन्निसा बेगम


फैज़लूम हाय स्कुल नांदेड़ के मोहमद ख़लीख़ुज़्ज़मां, युवा लिडरशीप & मैनेजमेन्ट इकराम खान नुरुल्ला खान, JCMC प्राइमरी स्कुल जलना हेडमिस्ट्रेस इंचार्ज अख्तर जहाँ, the जैन इंटरनेशनल स्कूल औरंगाबाद साइंस hod रुहीना शेख समेत महाराष्ट्र के करीब 50 खुशनसीबों को पुरस्कार दुवारा सन्मानित किया, इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स एंड पीस आर्गेनाईजेशन के डायरेक्टर तथा नांदेड़ टुडे के एडिटर नईम खान का भी सत्कार और सम्मान किया गया